अच्छी खबर: अल्मोड़ा में पेयजल योजना का होगा पुर्नगठन,114 करोड़ होंगे खर्च

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

यहां देखें संबंधित वीडियो

new-modern

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा की पेयजल योजना बहुत जल्द सुधर जाएगी. विभाग की ओर से किए गए प्रयासों को मंजूरी मिलने की उम्मीद है. यह योजना बाह्य सहायतित कार्यक्रम के तहत हुआ है इसमें 114 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

इस योजना के लिए विभाग ने सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है. जिसके तहत शहर सहित सभी 35 ग्राम सभाओं को इसका लाभ मिलेगा पूरी योजना का पुनर्गठन किया जाएगा. इस योजना में कपिलेश्वर से 5 एमएलडी पानी की योजना भी शामिल है. यानी 25 करोड़ की कपिलेश्वर योजना के अलावा 88 करोड़ रुपये भी इस प्रस्ताव में शामिल हैं.

मालूम हो कि अल्मोड़ा शहर की पेयजल योजना काफी पुरानी हो गई है. पाइप लाईन भी पुराने हो चुके हैं. ऐसे में लंबे समय से इस योजना का पुनर्गठन की लंबे समय से जरूरत महसूस की जा रही थी. ऐसे में केन्द्र सरकार की बाह्य सहायतित योजना में अल्मोड़ा शहर की योजना शामिल की गई है. विभाग ने इसके लिए अपने उच्चाधिकारियों को 114 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भी भेज दिया है.

इसके तहत अल्मोड़ा शहर की पूरी पेयजल योजना का पुनर्गठन किया जाएगा. इसमें शहर सहित 35 ग्राम पंचायतों को भी लाभ मिलेगा.

ee kd bhatt

उत्तराखंड पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता केडी भट्ट ने बताया कि प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है. और 114 करोड़ रुपये की योजना का प्रस्ताव उच्चाधिकारियों को भेज दिया गया है.

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1