अल्मोड़ा में याद किए गए स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

अल्मोड़ा/रानीखेत। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 123वीं जयंती पर अल्मोड़ा में भी कई कार्यक्रम हुए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय में उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए.सभी ने स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को याद करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया.

इस कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला, महिला जिलाध्यक्ष लता तिवारी,पीसीसी सदस्य हर्ष कनवाल, राधा बिष्ट, राजीव कर्नाटक, दीपांशु पांडे, अमित बिष्ट,अरविंद रौतेला,फाकिर खान,सुरेन्द्र लाल टम्टा, विनोद सिंह सहित अनेक लोग मौजूद थे.

इधर सोबन सिंह जीना की कर्मचारी कल्याण समिति की ओर से भी सुभाष जयंती का आयोजन किया गया.इस मौके पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया.गोष्ठी में प्रो.जगत सिंह बिष्ट,गिरीश मलहोत्रा,कैलाश छिमवाल,डा. मनोज भंडारी, डा. साक्षी तिवारी,हेम पांडे,डा.ललित जोशी आदि मौजूद थे.

इधर पर्यटक नगरी रानीखेत में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 123 वीं जयंती धूमधाम से साथ संपन्न हुई. इस अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि कर्नल आरके भंडारी थे.कार्यक्रम में नगर के विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने हिस्सा लिया।

must read it

     सुभाष विचार मंच के तत्वाधान नगर के सुभाष चौक में नेताजी की प्रतिमा में माल्यार्पण के साथ शुरू हुए  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कर्नल आरके भंडारी ने उपस्थित लोगों से नेताजी के बताये मार्ग पर चलने का आवाहन किया. इस अवसर पर वक्ताओं ने नेताजी के जीवन पर प्रकाश डाला तथा लोगों से उनके विचारों को अपने जीवन में अपनाने का आवाहन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्षता डीएन बडोला एवं संचालन मंच संयोजक मोहन नेगी ने किया.

इस अवसर पर विमल सती, कामरान कुरेशी, राजेंद्र जसवाल, प्रेम नेगी, खजान जोशी, विनोद भार्गव, जगदीश अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, किशन जलाल, हर्षवर्धन पंत, देवी दत्त बिष्ट, भुवन पाठक, हबीब अहमद, पावस जोशी, आरपी जोशी, भगवंत नेगी, मदन कुवार्बी, शंकर दत्त बुधौड़ी, भूपाल सिंह रावत आदि अनेक लोग उपस्थित थे।

must read it

must read it