अल्मोड़ा जीआईसी के इन शिक्षकों के जज्बे को सलाम : शीतावकाश में लगेंगी एक्सट्रा क्लास

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

new-modern

अल्मोड़ा। राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा में 12 वी की बोर्ड परीक्षा में बैठ रहे बच्चों के लिये जनवरी 2020 के शीतावकाश में एक्सट्रा क्लास लगाई जायेगी। ​गणित के प्रवक्ता नंदा बल्लभ पाण्डे ने बताया कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष की 12 वी के छात्रों के लिेये एक्सट्रा क्लास लगेगी।

गौरतलब है कि 2019 के शीतावकाश में भी जीआईसी अल्मोड़ा के उत्साही शिक्षकों ने एक्सट्रा क्लास लगाई थी। श्री पाण्डे ने बताया कि । शीतावकाश में राइका अल्मोड़ा में इन्टर गणित व बायो वर्ग में पूर्व की भांति एक्सट्रा क्लास आयोजित होगी। एक्सट्रा क्लास में भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता दीपक पाण्डे, डा० राजेन्द्र सिंह रावत तथा जीव विज्ञान प्रक्क्ता अशोक कुमार रावत और गणित में वह स्वयं एक्सट्रा क्लास में अपना योगदान देंगे। उन्होने सभी छात्रों के परिजनों से छात्रों को एक्सट्रा क्लास में भेजने की अपील की है।