एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज टनकपुर को मिला मोस्ट प्राॅमिसिंग इंजीनियरिंग कॉलेज अवार्ड 2019

Newsdesk Uttranews
3 Min Read

टनकपुर सहयोगी। उत्तराखंड एडुकेटर समिट द्वारा राज्य स्तरीय एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड्स कार्यक्रम का आयोजन देहरादून में किया गया जिसमें एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज टनकपुर को मोस्ट प्राॅमिसिंग इंजीनियरिंग कॉलेज अवार्ड 2019 प्रदान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत, स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गयी तथा सभी सम्मानित अतिथियों को पुष्पों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में न्यायमूर्ति के0डी0 शाही, न्यायमूर्ति राजेश टंडन, यू0टी0यू0 के कुलपति प्रो. नरेंद्र एस. चौधरी, प्रो0 एम. पी. जैन, मीनाक्षी सुंदरम (IAS) थे।

new-modern

कार्यक्रम में जस्टिस शाही तथा टंडन जी ने लीगल एजुकेशन इन प्रेजेंट सीनेरिओ तथा ह्यूमन राइट व राइट टू एजुकेशन के ऊपर व्याख्यान दिया। उसके बाद IIT रूड़की के भूतपूर्व प्रो0 एम0 पी0 जैन को उनके प्रोफेशनल क्षेत्र मे दिए योगदान के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया। पुरस्कारों की श्रेणी मे टनकपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज डॉ0 ऐ0 पी0 जे0 अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान को वर्ष 2019 के लिए मोस्ट प्रॉमिसिंग न्यू इंजीनियरिंग कॉलेज, COER रुड़की को बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज, WIT देहरादून को बेस्ट वोमेन इंजीनियरिंग कॉलेज, ICFAI बिज़नेस स्कूल को बेस्ट बिज़नेस स्कूल, GIC ज्वालापुर को बेस्ट सरकारी स्कूल( गढ़वाल) तथा GIC नैनीताल को बेस्ट सरकारी स्कूल (कुमायूं) का अवार्ड दिया गया। इसके अलावा सिद्धार्थ लॉ कॉलेज को बेस्ट लॉ स्कूल, सेंट जोजेफ कॉलेज नैनीताल को बेस्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कॉन्वेंट ऑफ जीजस एंड मेरी को बेस्ट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल ICFAI विश्वविद्यालय को बेस्ट स्टेट यूनिवर्सिटी, DIT यूनिवर्सिटी को बेस्ट स्टेट टेक्निकल यूनिवर्सिटी, SGRR यूनिवर्सिटी को मोस्ट प्रॉमिसिंग न्यू यूनिवर्सिटी, हिमालयन इंस्टीटूट ऑफ मेडिकल साइंस को बेस्ट मेडिकल कॉलेज, दून इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस को बेस्ट नर्सिंग कॉलेज, पिथुवाला, देहरादून पॉलीटेक्निक को बेस्ट पॉलीटेक्निक, वहीं बेस्ट स्कूल टीचर का अवार्ड विभु गोयल को मिला तथा बेस्ट स्कूल प्रिंसिपल का अवार्ड जे0 एस0 नयाल को मिला। इंजीनियरिंग के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ अध्यापक का अवार्ड IIT रुड़की के डॉ0 राहुल देव गर्ग को मिला। समारोह में विभिन्न कैटगरी में कुल 50 अवार्ड प्रदान किये गए। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम की आयोजन समिति के संयोजक डॉ0 अमित अग्रवाल ने सभा को संबोधित कर उनका आभार व्यक्त किया।

उत्तरा न्यूज की खबरें व्हाट्सएप पर सबसे पहले पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें| click to like facebook page
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें। click to see videos