यहां बही देववाणी संस्कृत की अमृतधारा, बाल कलाकारों ने प्रस्तुत किया संस्कृत नाटक नागानन्दनम्

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम में उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के द्वारा नागानन्दम् नाटक का मंचन किया गया।
स्थानीय संयोजक गोविन्द गोपाल ने बताया कि उत्तराखंड संस्कृत अकादमी की ओर से संस्कृत नाट्य यात्रा के अंतर्गत जागेश्वर में विशेष रुप से इस संस्कृत नाटक का आयोजन किया गया।

new-modern

उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से आये बाल कलाकारों द्वारा अभिनीत इस नाटक को दर्शकों द्वारा बहुत सराहा गया।संस्कृत भाषा के प्रचार व प्रसार को समर्पित इस मंचन से स्थानीय समाज से भी सराहना मिली।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीजेपी जिलाध्यक्ष गोविन्द सिंह पिलख्वाल,योगेश भट्ट, जनार्दन ओली, प्रकाश भट्ट, रमेश बहुगुणा,हरिमोहन, विशिष्ट अतिथि मंदिर समिति के प्रबंधक भगवान भट्ट , वरिष्ठ रंगकर्मी गोविन्द पंत , अकादमी से
कन्हैया राम सार्की, किशोरी लाल,रतूड़ी,व म॔चन करने वाले छात्रों में अवनीश ड़िमरी,हर्षित भट्ट, यथार्थ पाण्डेय, सुधांशु पन्त, यशस्वी कौशिक , पंकज सेमवाल , सुमित भट्ट, सनी चौधरी, श्वेतांबर रावत, लक्ष्मी कनेरी, प्रीति रावत,खुशी बिष्ट, शीला सेमवाल, पुजारी कुंवर थे|


जागेश्वर मंदिर के पुजारी गोकुल भट्ट व नितिन शर्मा ने भी विशेष सहयोग दिया|

संयोजक ने बताया कि महाकवि हर्ष रचित नागानन्दम् नाटक के निर्देशक डाॅ अजीत पंवार, सहनिर्देशक दिनेश भट्ट व अरविंद सिंह हैं|
अंत में संयोजक गोविन्द गोपाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।