प्रदेश में जल्दबाजी में लागू किया गय पंचायत एक्ट,दिखने लगी हैं खामियां,कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
pitamber pande

new-modern

अल्मोड़ा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे ने पंचायत प्रतिनिधियों के शपथग्रहण समारोह में बहुत कम पंचायतों का गठन के ​लिए नए पंचायती एक्ट को जिम्मेदार माना है। उन्होंने कहा कि जल्दबाजी में लागू किए गए पंचायती एक्ट की पहली खामी सामने आ गई है। अल्मोड़ा में केवल 20प्रतिशत ग्राम पंचायतों का ही पूर्ण गठन हो पाया है।

जारी बयान में उन्होंने कहा कि सरकार ने जल्दबाजी में पंचायत एक्ट लागू किया और उसकी खांमिया सामने आने लगी है। हालत यह है कि अल्मोड़ा की 1160 ग्राम पंचायतों में केवल 236 ग्राम पंचायतें ही पूर्णरूप से गठित हो पाई और 924 ग्राम पंचायतों का गठन नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि जो ग्रामपंचायतें पूरी तरह गठित नहीं हो पाई वहां फिलहाल विकास कार्य नहीं हो पाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की इस जल्दबाजी का कांग्रेस कड़ी निंदा करती है।