shishu-mandir

अधिकारियों का गांव में प्रस्तावित था भ्रमण कार्यक्रम,धर्मशाला में ही निपटा दिया अब ग्रामीण नाराज

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा। अफसरशाही कितनी मर्जी की मालिक होती है य​ह लतीफों में ही नहीं हकीकत में भी सटीक बैठती है। भैसियाछाना के कई ग्रामीणों ने अल्मोड़ा प्रशासन पर अपने ‘मन’ की करने का आरोप लगाया है।

saraswati-bal-vidya-niketan


ग्रामीणों का कहना है कि भैसियाछाना ब्लॉक के बौड़ा गांव में रात्रि विश्राम और चौपाल कार्यक्रम था लेकिन अधिकारियों ने गांव जाने के बजाय वृद्धजागेश्वर के समीप एक धर्मशाले में दो—चार लोगों को बुलाकर कार्यक्रम निपटा दिया गया जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव गोपाल मोहन भट्ट ने बताया कि उन्हें यह जानकारी ग्रामीणों ने फोन पर दी है। और प्रशासन की इस लापरवाही से राहत की उम्मीद लगाए ग्रामीणों को झटका लगा है। उन्होंने कहा कि जनता की समस्या सुनने के बजाय इस प्रकार का रवैया यदि प्रशासन अपनाएगा तो उसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा।