सेमेस्टर परीक्षाओं से पूर्व परीक्षा हॉलों में लगाए रूम हीटर—छात्रसंघ ने परिसर निदेशक के सम्मुख फिर दोहराई मांग

Room heater installed in the examination halls before the semester examinations — the students’ union again repeated the demand in front of the campus director

अल्मोड़ा। एसएसजे परिसर की छात्रसंघ ने एक बार फिर परिसर निदेशक के सम्मुख सेमेस्टर परीक्षाओं से पूर्व परीक्षा हॉलों में रूम हीटर स्थापित किए जाने की मांग की है।


गुरुवार को छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती के नेतृत्व में छात्रों ने परिसर के निदेशक प्रो. जगत सिंह बिष्ट को ज्ञापन देकर लंबित समस्याओं का निस्तारण करने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि सेमेस्टर परीक्षाएं दिसंबर माह में हैं। इसलिए ठंड को देखते हुए परीक्षाओं से पूर्व परीक्षा हॉल में रूम हीटर स्थापित कर दिए जाएंं।
इसके अलावा छात्र छात्राओं को परीक्षाओं की तिथि से पूर्व परीक्षा कार्यक्रम से अवगत कराए जाने,और सेमेस्टर परीक्षाओं का मूल्यांकन सही कराए जाने की भी मांग उठाई गई। साथ ही छात्रसंघ की मांग पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गई।