राज्य स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में अल्मोड़ा का प्रतिनिधित्व करेगी विवेकानन्द विद्या मंदिर द्वाराहाट की टीम, जनपद स्तर पर ताड़ीखेत की टीम ने दूसरा व सल्ट की टीम ने पाया तीसरा स्थान

Newsdesk Uttranews
4 Min Read

अल्मोड़ा। समग्र शिक्षा अभियान के तहत वैज्ञानिक प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने हेतु आज राइंका अल्मोड़ा में जिला स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विकासखण्ड़ों में प्रथम स्थान प्राप्त टीम द्वारा प्रतिभाग किया गया। टीम में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

new-modern

सर्वप्रथम सभी टीमों का एलिमिनेशन राउण्ड आयोजित किया गया जिसमें सर्वश्रेष्ठ पाॅच टीमों का चयन किया गया। चयनित टीमों के मध्य 6 चक्रों में प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमें से सार्वाधिक अंक प्राप्त कर विकासखण्ड द्वाराहाट विवेकानन्द विद्या मंदिर द्वाराहाट की टीम युवराज बसेड़ा, दिव्यांशु नौगाई, हिमांशु पुजारी, विकास उप्रेती द्वारा प्रथम स्थान, विकासखण्ड ताड़ीखेत के राइंका चौमूधार की टीम गोविन्द राज सिंह, अर्जुन परिहार, अनुज काण्डपाल, कंचन बिष्ट द्वारा द्वितीय स्थान एवं विकासखण्ड सल्ट के राइंका बसेड़ी की टीम हेमंत मनराल, सुरेन्द्र कुमार, करिश्मा, यश तिवारी द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया।

विकासखण्ड लमगड़ा के राइंका सत्यों की टीम गीता सतवाल, अनिता सतवाल, रश्मि सतवाल, कविता सतवाल द्वारा चर्तुथ स्थान एवं विकासखण्ड भैंसियाछाना के राबाइंका बाड़ेछीना की टीम ईशा बिष्ट, नेहा जीना, निकिता सुयाल, प्रीति सुयाल द्वारा पंचम स्थान प्राप्त किया गया। समस्त विजयी प्रतिभागियों को मेडल, शिल्ड तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।विवेकानन्द विद्या मंदिर द्वाराहाट की टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अल्मोड़ा का प्रतिनिधित्व करेगी।

प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एचबी चन्द द्वारा किया गया। चंद ने अपने सम्बोधन में कहा कि सभी छात्र/छात्रायें अपने अंदर वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करें तथा शिक्षण के साथ-साथ अन्य पाठ्य सामाग्री क्रियाकलापों में प्रतिभाग करने से आत्मविश्वास में वृद्धि होती है एवं व्यक्तिव का विकास होता है। कहा कि बाल वैज्ञानिकों के अन्दर छुपी प्रतिभा को तरासने का कार्य मार्गदर्शक शिक्षकों का है जो इस कार्य को बखुबी कर रहे है। समस्त मार्गदर्शक शिक्षक इस हेतु बधाई के पात्र है। जिला विज्ञान समन्वयक विनोद कुमार राठौर ने विज्ञान क्विज की विस्तृत रुपरेखा समस्त प्रतिभागियों के सम्मुख रखी। उन्होंने बताया कि जनपद स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी टीम 26 नवम्बर, 2019 को देहरादून में राज्य स्तरीय विज्ञान क्विज में जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रधानाचार्य सुरेश चन्द्र पाठक ने प्रतिभागी छात्र/छात्राओं को शिक्षण के अतिरिक्त पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों में भी प्रतिभाग करने का आह्वान किया।


क्विज प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में क्विज मास्टर के रुप में गणेश जोशी, मदन भण्डारी, जगदीश पाण्डे, नीरज तिवाड़ी, राजेश बिष्ट, डॉ. दीप जोशी द्वारा सक्रिय सहयोग प्रदान किया गया। इस अवसर पर डॉ. जीएस रावत, नीरज बिष्ट, मनोहर सिंह बिष्ट, नवल अधिकारी, डाॅ. महेन्द्र प्रताप सिंह, भुवन चन्द्र आर्या, ललित सिंह भाकुनी, शैलजा नयाल, वन्दना बिष्ट, कमल कुमार जोशी, जीवन सिंह नेगी, देवेन्द्र पाठक, विजय कुमार पाठक, धीरज कुमार, मनोज जोशी, गोकुल सिंह आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार राठौर तथा मदन भण्डारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

प्रिय पाठको….
कुछ उत्तरा न्यूज के फेसबुक पेज की तकनीकी दिक्कत दूर कर दी गई है। आप उत्तरा न्यूज की हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए फेसबुक में उत्तरा न्यूज पेज को लाइक करें। इसके लिए अपने फेसबुक एकाउंट से उत्तरा न्यूज(हिंदी में लोगो सहित) टाइप कर सर्च करें और इस पेज को लाइक करें। आपसे अनुरोध है कि अपने अन्य मित्रों को भी पेज लाइक करने के लिए इनवाईट करें।
Click here to Like our Facebook Page

इसके अलावा आप उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..