


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला मंत्री जगदीश सिंह भंडारी ने विद्यालयों में चलाये जा रहे नवाचारों से अन्य विद्यालयों को भी प्रेरित होकर अपने विद्यालयों में भी चलाये जा रहे नवाचारों को साझा करने पर बल दिया गया। भंडारी ने निदेशक एससीईआरटी द्वारा शैक्षिक संवर्द्धन तथा शिक्षा के स्तर में उत्थान हेतु की जा रही पहल के लिए उनका विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया। इससे पहले जनपदीय अध्यक्ष किशोर जोशी द्वारा मुख्य अतिथि दिग्विजय सिंह चौहान तथा विशिष्ट अतिथि नंदन सिंह रावत व जनक सिंह राणा का स्वागत करते हुए जनपद के शिक्षकों की समस्याएं प्रमुखता के साथ प्रांतीय कार्यकारणी के समक्ष रखी। जिस पर प्रांतीय कार्यकारणी ने समस्याओं के निदान हेतु प्रयास किए जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान विभिन्न विकासखंडों से आएं शिक्षक—शिक्षिकाओं ने शिक्षकों की समस्याओं व शिक्षा के उन्नयन के लिए अपने—अपने सुझाव प्रकट किए।
