जैंती महाविद्यालय में शुरू हुआ योग शिविर,कई योग साधक ले रहे हैं भाग

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
yog shivir

new-modern

अल्मोड़ा। पतंजलि योग पीठ की ओर से पांच दिवसीय योग शिविर रामसिंह धौनी राजकीय महाविद्यालय जैंती में शुरु हो गया है। शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डा. एनएस बिष्ट ने किया।

उन्होंने इस प्रकार के आयोजन के लिए सभी की सराहना की। और लोगों से इसका लाभ उठाने की अपील की। इस मौके पर आयोजक खष्टी बसेड़ा ने लोगों से योग के माध्यम से खुद को निरोगी रखने की अपील की। यहां सुबह शाम तीस साधक योग का लाभ ले रहे हैं।

उन्होंने बताया कि योग के विभिन्न विधाओं का लाभ उठाने की अपील की। पीटीए के अध्यक्ष गणेश कोहली सहित अनेक लोग मौजूद रहे। लोगों का इस शिविर के प्रति अच्छा रुझान दिखाई दे रहा है।