ब्रेकिंग न्यूज: गैस की कालाबाजारी का बड़ा खुलासा, लंबे समय से चल रहा ​था अवैध गोदाम: छापेमारी में 459 कमर्शियल सिलेंडर समेत एक ट्रक सीज

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

डेस्क। हल्द्वानी के हीरानगर में चल रहे अवैध गैस गोदाम पर जिला प्रशासन व खाद्य विभाग टीम की छापेमारी में गैस की कालाबाजारी का बड़ा खुलासा हुआ है। टीम ने कमर्शियल सिलेंडर का बड़ा जखीरा बरामद किया है। सभी सिलेंडर समेत गैस के एक ट्रक को सीज कर लिया गया है। मामले में मुकदमे की कार्यवाही की जा रही है।

new-modern

प्राप्त जानकारी के मुताबिक​ जिला प्रशासन को हीरानगर में अवैध गैस गोदाम चलने की शिकायत मिली थी। जिसके बाद बुधवार को एसडीएम विवेक राय व खाद्य विभाग की टीम ने गैस गोदाम में छापेमारी की। इस दौरान टीम ने 254 भरे और 205 खाली सिलेंडर बरामद किये। सभी 459 कमर्शियल सिलेंडर को सीज कर लिया गया है। मौके पर मिला इंडियन गैस का एक ट्रक भी सीज किया गया है। फिलहाल खाद्य पूर्ति विभाग द्वारा मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है।

यह खबर भी पढ़े—

https://uttranews.com/2019/10/23/tragic-almoras-young-man-died-in-a-road-accident-near-scissor-a-student-of-bsc-in-ssj-campus/