दर्दनाक— खेत में चारा काट रही महिला पर भालू ने किया हमला,मौत

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
uttra news chamoli me bhLU KE HAMLE SE MAHILA KI MOUT

new-modern

उत्तरा न्यूज डेस्क— पहाड़ की जिंदगी में मानव व वन्य जीवों के वीच संघर्ष के मामले नियंत्रित होते नहीं दिख रहे हैं। उत्तराखंड के चमोली जिले के पीपलकोटी क्षेत्र के स्यूंण गांव में रविवार सुबह भालू के हमले में एक महिला की मौत हो गई।

MUST READ IT

https://uttranews.com/2019/10/16/laptops-and-other-gifts-are-available-at-almora-in-zero-percent-interest/

जानकारी के अनुसार, भालू के अकस्मात किए हमले से महिला सकते में आ गई और बचने के चक्कर में गहरी खाई में गिर गई। पुलिस और एसडीआरएसफ की टीम ने रेस्क्यू किया तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। महिला की ​शिनाखत धनेश्वरी देवी पत्नी महेन्द्र सिहं राणा के रूप में हुई है। जो सुबह नौ बजे खेतों में हरी घास लेने के लिए गई थी।
वहां घात लगाकर बैठे भालू ने उस पर हमला कर दिया। जिससे महिला खुद को बचाने के चक्कर में वहां से भागी। पुलिस का कहना है कि महिला भागते हुए खाई में गिर गई। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। महिला के शव को खाई से निकाला गया। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।

MUST READ

https://uttranews.com/2019/07/13/kosi-adarsh-restrorent-almora-kosi-bazar-holte/