अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को एमसीआई से हरी झंडी का इंतजार 60 फीसदी कार्य हो चुका है पूरा, पानी की व्यवस्था अभी भी फाइलों में

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
ml tamta

उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा। अल्मोड़ा मेडीकल कालेज प्रशासन को एमसीआई की हरी झंडी का इंतजार है। संभवतया अक्टूबर या नवंबर माह के शुरूआत में एमसीआई की टीम मेडिकल कॉलेज का भ्रमण कर सकती है। यदि सबकुछ ठीक ठाक रहा तो मेडिकल कॉलेज प्रबंधन नए सत्र से कक्षायें शुरु कर सकता है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि कॉलेज का 60 फीसदी से अधिक निर्माण कार्य पूरा हो गया है। इसके साथ ही 25 डांक्टरों की नियुक्ति कर दी गई है। हालांकि अभी भी कॉलेज में पानी की व्यवस्था का कार्य कागजों में ही चल रहा है। अधिकारियों का मानना है कि संबंधित क्षेत्र में विकासभवन, जजी, मेडिकल कॉलेज नर्सिग कॉलेज,कलेक्ट्रेट जैसी कार्यालय हैं जहां लोगों की अच्छी खासी भीड़ रहेगी और करीब 5लाख लीटर पानी प्रतिनिद का खर्चा आएगा। इसकी व्यवस्था भी अधिकारी जरूरी मान रहे हैं। इधर कॉलेज के वरिष्ठ वित्त नियंत्रक एम एल टम्टा ने बताया कि 327 करोड़ की योजना के सापेक्ष 215 करोड़ रूपये आवंटित हो गये हैं जिसमें 197 करोड़ रूपया व्यय हो चुका है और इसके सापेक्ष 60 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। उन्होंने बताया कि कॉलेज प्रशासन अपनी ओर से कॉलेज का संचालन की तैयारियों को पूरा करने में जुटा हुआ है।

new-modern