गांधी की ग्राम सरकार अवधारणा का गला घोटने का प्रयास कर रही है सरकार,पूर्व सीएम हरीश रावत ने लगाए आरोप

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
harish rawat

harish rawat almora 1

उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा। पूर्व सीएम हरीश रावत ने प्रदेश सरकार पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पंचायतों की ग्राम सरकार अवधारणा की अनदेखी करने और पंचायती व्यवस्थाओं को कमजोर करने की साजिश करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने पंचायती संस्थाओं को मजबूत करने का सपना देखा था। लेकिन इस बार पंचायती सराकारों को जिस प्रकार कमजोर करने का प्रयास प्रदेश की सरकार ने किया वह ठीक नहीं हैं। उन्होंने क​हा कि चुनाव प्रक्रिया में पहले चरण का मतदान होने वाला है अभी तक जिलापंचायत अध्यक्षों का आरक्षण तय नहीं हुआ है। इसी तरह पंचायतों से एक पक्ष को चुनाव लड़ने से वंचित किया गया। उन्होंने कहा कि पंचायत जनाधिकार मंच का संघर्ष सराहनीय है। लेकिन सरकार ने अपनी ओर से पंचायती संस्थाओं को कमजोर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि देश महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहा है ऐसे में गांधी के विचार और भी प्रासंगिक है उनपर अमल होना चाहिए। ईडी और सीबीआई के दुरूपयोग के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो कानून कमजोर और गरीब लोगों की रक्षा व न्याय देने के लिए बने थे उसे सरकार ने अपना शस्त्र विरोधियों को कुचलने के लिए बना दिया है। आज विपक्ष और असहमति के लिए कोई जगह नहीं बची है। जबकि लोकतंत्र में असहमति एक जरूरी जरूरत है। इस दौरान उन्होंने अल्मोड़ा के होटल शिखर के स्वागत काउंटर पर जाकर होटल ​कर्मियों और होटल ​के निदेशक राजेश बिष्ट से मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछी। इस दौरान पूर्व विधायक मनोज तिवारी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला,संजय दुर्गापाल सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

harish rawat almora