shishu-mandir

राज्य में यूपी के तराई के जनपदों को मिलाए जाने के बयान से घिरे कुविवि के कुलपति,सांसद टम्टा ने जताई कड़ी आपत्ति

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read

अल्मोड़ा:- उत्तराखंड राज्य में यूपी के तीन जिलों को मिलाए जाने का पत्र प्रधानमंत्री को लिखने के बाद कुविवि के कुलपति प्रो.केएस राना का खुल कर विरोध होने लगा है| अल्मोड़ा पहुंचे सांसद अजय टम्टा ने कहा कि किसी को भी राज्य के संबंध में इस प्रकार का बयान देने का अधिकार नहीं है|उन्होंने कहा कि राज्य बड़ी शहादतों के बाद मिला है ऐसे में इस प्रकार के बयानों का औचित्य नहीं है न ही उन्हें कोई प्रतिक्रिया देनी है,लेकिन हमें यह ध्यान रखना होगा कि यह राज्य हमें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने दिया है जिसमे यहां की जनता की शहादत का बड़ा योगदान है|इसे कोई भुला नहीं सकता | उन्होंने कहा कि हमारे पास तेरह जिले हैं, और जिसमे यूएसनगर,देहरादून व हरिद्वार जैसी तराई भी है तो सुरम्य पहाड़ भी हैं, और हमें इसी का विकास करना है| यह याद रखना होगा कि यह राज्य शहादतों के बाद मिला राज्य है|

new-modern
gyan-vigyan