बिग ब्रेकिंग: पंजाब के बटाला में पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका, 23 लोगों की मौत

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

डेस्क। पंजाब के बटाला में एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाके में 23 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 27 लोग घायल हो गये है। जिसमें सात की हालत गंभीर बतायी जा रही है। इस धमाके से पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है। इधर सीएम अमरिंदर सिंह ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए विस्फोट की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिये है। सीएम ने मृतकों के परिजनों को दो—दो लाख, गंभीर घायलों को 50—50 हजार तथा मामूली जख्मी लोगों को 25—25 हजार की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। घटना शाम करीब चार बजे की है। धमाका इतना जोरदार था कि फैक्ट्री के आस पास के भवनों को भी आंशिक नुकसान पहुंचा है। हालांकि हादसे के स्पष्ट कारण मालूम नहीं चल सके है। हादसे के बाद एनडीआरएफ व पुलिसकर्मी बचाव व राहत कार्य में लगे हुए थे कि इस दौरान एक और दोबारा फिर विस्फोट हो गया। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। कई लोग मलबे में दबे हुए है। राहत व बचाव का कार्य जारी है।

new-modern