भारी बारिश से ध्वस्त हुई दर्जनभर पेयजय योजनाएं,ग्रामीणों पर दोहरी मुसीबत

अल्मोड़ा:- धौलादेवी के जाजर व उसके आसपीस हुई तेज बारिश के चलते दर्जनभर पेयजल योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हो गई है,कुछ योजनाएं क्षतिग्रस्त हो गई…


अल्मोड़ा:- धौलादेवी के जाजर व उसके आसपीस हुई तेज बारिश के चलते दर्जनभर पेयजल योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हो गई है,कुछ योजनाएं क्षतिग्रस्त हो गई हैं तो कुछ के पाइप बह गए हैं, आपदा से जूझ रहे ग्रामीणों को दोहरी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है|पेयजल विभाग से मिली शुरुआती जानकारी के,अनुसार जाजर, जाजर धूरा, कोला,देवलीबगड़,सल्पड़ प्रथम, सल्पड़ द्वितीय,धूरा,खेती, जागेश्वर, गोठूरागूंठ आदि योजनाओं के क्षतिग्रस्त होने की सूचना है| ग्रामीणों नें संभावित पानी के संकट को देखते हुए अस्थाई रूप से आपूर्ति सुचारू करने की मांग की है|