बागेश्वर में निर्वाचन सत्यापन कार्यक्रम (ईवीपी) लांच, बेहतर कार्य करने वाले अधिकारी, बीएलओ व कार्मिक होंगे सम्मानित

Newsdesk Uttranews
3 Min Read

बागेश्वर सहयोगी
1 सिंतबर, 2019 से 15 अक्टूबर, 2019 तक होने वाले निर्वाचन सत्यापन कार्यक्रम (ईवीपी) की लांचिंग के साथ-साथ जनपद में राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल को भी लांच कर​ दिया है। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी रंजना राजगुरु ने कहा कि 1 जनवरी, 2020 को 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले भारतीय नागरिकों के नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित करने के उद्देश्य से एवं निर्वाचक नामावली में सुधार एवं अन्य किसी त्रुटि के सुधार जैसे नाम, पता, फोटों व जन्म तिथि में सुधार करने हेतु इस कार्यक्रम को प्रारम्भ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मतदाता सत्यापन अभियान के अंतर्गत बेहतर कार्य करने वाले अधिकारी, बीएलओ व कार्मिको आदि को जिला प्रशासन के साथ-साथ निर्वाचन आयोग द्वारा सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप, राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल www.nvsp.in, कॉमन सर्विस सेंटर, ईआरओ आफिस या टॉल फ्री वोटर हैल्पलाइन नंबर 1950 के माध्यम से निर्वाचन नामावली में अपना नाम दर्ज करा सकते है। साथ ही किसी प्रकार के त्रुटि जैसे नाम, पता, जन्म तिथि आदि का सुधार किया जा सकता हैं। 1 सितंबर से समस्त मतदेय स्थलों पर बीएलओ के द्वारा घर-घर जाकर भी मतदाता सत्यापन का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है जिसमें मतदाता सत्यापन कार्य हेतु पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइलेंस, आधार कार्ड, राशन कार्ड, पेन कार्ड, टेलीफोन या बिजली का नवीनतम बिल आदि निर्धारित दस्तावेजों में से किसी एक की छायाप्रति बीएलओ को उपलब्ध करानी होगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल के माध्यम से लॉग इन करने पर मतदाता को एक स्थायी आईडी प्रदान की जायेगी जिसके माध्यम से वे अपने परिवार के निर्वाचन नामावली की अद्यतन सूचनाएं प्राप्त करने के साथ-साथ निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर जारी किये जाने वाले नोटिफिकेशन भी प्राप्त कर सकेंगे। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम राहुल कुमार गोयल, नोडल अधिकारी स्वीप/परियोजना निदेशक अमर सिंह गुंज्याल, उपजिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, प्रभारी सहायक निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र सिंह अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी स्वीप कैलाश चंदोला, तहसीलदार बागेश्वर नवाजिश खलिक सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

new-modern