शुक्रवार को विकास भवन में होगा पंचायत चुनावों की आपत्तियों का निस्तारण,डीएम की अध्यक्षता वाली समिति करेगी निस्तारण

अल्मोड़ा:- पंचायत चुनाव की आरक्षण को लेकर आपत्तियों का निस्तारण शुक्रवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा किया जाएगा| 11 बजे से 3 बजे…

अल्मोड़ा:- पंचायत चुनाव की आरक्षण को लेकर आपत्तियों का निस्तारण शुक्रवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा किया जाएगा| 11 बजे से 3 बजे के बीच विकासभवन में आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा|
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि उत्तराखंड शासन के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायतों में 22 अगस्त द्वारा निर्धारित समय सारणी के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन 2019 हेतु ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत के स्थानों व पदों का आरक्षण और आवंटन 27 अगस्त को अनन्तिम आरक्षण प्रस्तावों का प्रकाशन किया जा चुका है। उन्होने बताया कि उक्त आरक्षण प्रस्तावों का अनन्तिम प्रकाशन के पश्चात 28 अगस्त तक आपत्तियां आमंत्रित की गयी है। जिलाधिकारी ने बताया कि प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण 30 अगस्त, 2019 को जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक विकास भवन सभागार अल्मोड़ा में किया जाएगा। जिनके द्वारा आपत्तियां की जाएंगी वे निस्तारण के समय अपना पक्ष रखना चाहते हैं तो उक्त तिथि को आपत्तियों के निस्तारण के समय विकास भवन सभागार अल्मोड़ा में उपस्थित हो सकते हैं। आपत्तियों के निस्तारण के पश्चात 31 अगस्त को अन्तिम आरक्षण प्रस्तावों का प्रकाशन किया जाएगा।