आंगनबाड़ी के बच्चों को मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना के तहत वितरित किया गया दूध

अल्मोड़ा। मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण को बढ़ाने के लिए आंचल पौष्टिक एसएमपी(स्किम्ड मिल्क पाउडर)का वितरण किया गया। आगंनबाड़ी केन्द्र…

aganbadi1


अल्मोड़ा। मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण को बढ़ाने के लिए आंचल पौष्टिक एसएमपी(स्किम्ड मिल्क पाउडर)का वितरण किया गया। आगंनबाड़ी केन्द्र बिमौला में आगनबाड़ी वर्कर सुनीता तिवारी ने इस योजना की पूरी जानकारी अभिभावकों को दी। केन्द्र में तीन से छह वर्ष के 11 बच्चों को यह दूध वितरित किया गया। इस मौके पर आंगनबाड़ी सहायिका सरस्वती, पदमा देवी,मनीषा,सुनीता जोशी,रजनी देवी,शेखर जोशी आदि मौजूद थे।
इधर लमगड़ा के डोल में भी आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को पौष्टिक दूध का वितरण किया गया। कई अभिभावक और बच्चे इस मौके पर मौजूद थे।

dudh2