सल्ट (अल्मोड़ा)। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत विकासखंड सल्ट में कनेक्टिविटी का एक नया अध्याय जुड़ गया है। ग्राम मनालधूरा से नाननकोटी तक 3 किलोमीटर लंबे मोटर मार्ग का निर्माण कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है, जिससे क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों का दशकों पुराना सड़क का सपना सच हो गया है।
391 लोगों की आबादी को सीधा फायदा:
अधिशाषी अभियंता PMGSY सल्ट आशीष कुमार सिंह ने बताया कि लगभग 3 करोड़ रुपए की लागत से बनी इस सड़क का लाभ मनालधूरा और नाननकोटी के करीब 391 लोगों को मिल रहा है। पहले जहाँ ग्रामीणों को 10 किलोमीटर का पैदल सफर तय करना पड़ता था, अब वे वाहन से सीधे मुख्य बाजार और अस्पतालों तक पहुँच रहे हैं।
लोगों का कहना है कि गांव में रोड आने से अब स्वास्थ्य, शिक्षा और बाजार तक पहुंच आसान हुई है। वही वो अपने कृषि उत्पादों को बाजार तक आसानी से पहुंचा सकते है। वही : आपात स्थिति में अब एम्बुलेंस या अन्य सहायता सीधे गाँव तक पहुँच सकेगी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क बनने से दैनिक जीवन सुगम हो गया है और अब उन्हें मीलों पैदल बोझ ढोने की समस्या से मुक्ति मिल गई है।
