बाइक सवार को बचाने में रोडवेज बस सड़क पर धंसी, हादसे में सात यात्री घायल

हल्द्वानी से हरिद्वार–देहरादून जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह दुर्घटना रामनगर के समीप हल्द्वानी–रामनगर राज्य मार्ग पर बेलगड़ क्षेत्र…

1200 675 25918330 thumbnail 16x9 pic 15 aspera

हल्द्वानी से हरिद्वार–देहरादून जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह दुर्घटना रामनगर के समीप हल्द्वानी–रामनगर राज्य मार्ग पर बेलगड़ क्षेत्र में हुई है। बस चालक अचानक सामने आए एक बाइक सवार को बचाने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे धंस गई।

प्रत्यक्षदर्शियों और यात्रियों ने बताया कि बस संख्या UK04 PA 1681 हल्द्वानी से देहरादून को जा रही थी। बस में करीब 25 से 30 यात्री सवार थे। बेलगड़ के पास एक बाइक अचानक सामने आ गई, जिसे बचाने के लिए चालक ने तुरंत ब्रेक लगाए और बस को मोड़ने की कोशिश की। तभी अचानक से बस सड़क के किनारे कच्चे हिस्से में धंस गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हादसे में 6 से 7 यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। घायल यात्रियों को स्थानीय लोगों और अन्य यात्रियों की मदद से बस से बाहर निकाला गया।

कुछ यात्रियों को प्राथमिक उपचार दिया गया, सभी को हल्की चोट आई है। राहत की बात यह रही कि बस पलटने से बच गई, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी जानकारी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और यातायात को सामान्य कराने में मदद की। बस को सड़क से निकालने के प्रयास किए गए, जिससे कुछ समय के लिए मार्ग पर यातायात प्रभावित रहा।

यात्रियों ने बस चालक की सूझबूझ की सराहना करते हुए कहा कि यदि चालक समय पर बाइक सवार को बचाने का प्रयास ना करता तो हादसा और भी गंभीर हो सकता था। वहीं, यह घटना पहाड़ी क्षेत्रों में यातायात के दौरान सतर्कता और सड़क सुरक्षा की आवश्यकता को रेखांकित करती है। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में बताई जा रही है।

Leave a Reply