मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तराखंड के कुछ जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान विभाग की ओर से उत्तराखण्ड के कई पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी जबकि मैदानी क्षेत्रों में बारिश की चेतावनी जारी करने के बाद तीन जिलों के जिलाधिकारियों ने अपने—अपने जनपद में स्कूल बंद करने का आदेश जारी कर दिया है।
ऊधम सिंह नगर के जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने जारी आदेश में कहा है कि मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के दृष्टिगत जनपद ऊधमसिंह नगर में दिनांक 28 जनवरी, 2026 (बुधवार) को समस्त शासकीय, अशासकीय/ निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया गया है।
पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी आशीष कुमार भटगाई ने जारी आदेश में कहा कि मौसम विभाग की बर्फबारी और बारिश की चेतावनी के बाद स्कूल कल 28 जनवरी को बंद रहेगे। उन्होंने कहा कि जिले के आंगनबाड़ी केंद्र भी कल 28 जनवरी को बंद रहेगें।
ऊधम सिंह नगर के जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार कल जनपद में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। ऐसे में छोटे बच्चों और विद्यार्थियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। आदेश में यह भी कहा गया है कि कक्षा 10 और कक्षा 12 के छात्र, जो CBSE, ICSE, उत्तराखंड बोर्ड या अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड की परीक्षाओं में शामिल होंगे, उनके लिए विद्यालय द्वारा कोई अध्ययन या प्रायोगिक गतिविधि आयोजित करनी हो तो उसके लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी, ऊधमसिंहसे पूर्व अनुमति लेना आवश्यक है।
जिलाधिकारी ने सभी तहसीलों और संबंधित विभागों को आदेश का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। किसी भी विद्यालय द्वारा इसे नजरअंदाज करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
