अल्मोड़ा: अपनी खूबसूरती और शांत वादियों के लिए मशहूर अल्मोड़ा की मॉल रोड कल किसी युद्ध के मैदान में तब्दील नजर आई। पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बीच हुई तीखी बहस का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है। ये मामला बीते दिवस 26 जनवरी का बताया जा रहा है।
विवाद की जड़: कूड़ा और जिम्मेदारी
अक्सर देखा जाता है कि पहाड़ों की सैर पर आने वाले लोग अनजाने में या लापरवाही वश कहीं भी कूड़ा फेंक देते हैं। इस बार भी मामला कुछ ऐसा ही बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, पर्यटकों द्वारा सड़क पर कूड़ा फेंकने को लेकर स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई, जो देखते ही देखते एक बड़े झगड़े में बदल गई।
मचा ‘हाईवोल्टेज ड्रामा’
मॉल रोड पर काफी देर तक दोनों पक्षों के बीच चिल्लम-चिल्ली और बहसबाजी चलती रही। बीच सड़क पर हो रहे इस हंगामे को देखने के लिए राहगीरों का तांता लग गया। इस दौरान किसी ने भी स्थिति को शांत करने के बजाय मोबाइल निकालकर ‘रील’ और ‘वीडियो’ बनाना ज्यादा जरूरी समझा, जो अब इंटरनेट पर वायरल है। युवतिया हरियाणा नंबर के वाहन में थी।
