अल्मोड़ा—हल्द्वानी राजमार्ग में लगे जाम में सैकड़ो यात्री फंसे हुए है। हालत ये है कि पिछले 2 घंटे से ज्यादा समय हो गया है। अल्मोड़ा से क्वारब की ओर लगभग 1 किमी क्षेत्र में और क्वारब से खैरना की ओर भी वाहनो की लंबी कतार देखी जा सकती है।
क्वारब की ओर से अल्मोड़ा की ओर वाहन किसी तरह से बीच—बीच में आ रहे है लेकिन अल्मोड़ा की ओर से क्वारब की तरफ वाहन एक इंच भी नही खिसक पा रहे है।
इस एकतरफा जाम में फंसे पंकज पॉल मैसी ने बताया कि वह पिछले दो घंटे से फंसे हुए थे और नीचे क्वारब की ओर से तो वाहन किसी तरह अल्मोड़ा की ओर को आ रहे थे लेकिन अल्मोड़ा से क्वारब की ओर वाहन नही जा पा रहे है।
अब जाकर 1:45 बजे के आसपास कही जाकर अल्मोड़ा की ओर से वाहन नीचे की ओर जाने दिया जा रहा है। लेकिन दोनो ओर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है।
