सीएम धामी ने किया ऐलान : गैरसैंण में आहुत होगा बजट सत्र

देहरादून: उत्तराखंड में बजट सत्र 2026 की तैयारियां शुरू हो गई। हालांकि अभी तक सरकार ने बजट सत्र की तारीख की घोषणा नहीं की है,…

IMG 20260121 163020

देहरादून: उत्तराखंड में बजट सत्र 2026 की तैयारियां शुरू हो गई। हालांकि अभी तक सरकार ने बजट सत्र की तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन यह जानकारी दे दी है कि बजट सत्र कहां पर होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड बजट सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में आयोजित किया जाएगा।

बजट सत्र को लेकर मंत्रिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अधिकृत किया था। ऐसे में राज्य सरकार ने आगामी विधानसभा बजट सत्र को गैरसैंण स्थित भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में कराने का निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि बीते वर्ष भी उन्होंने बजट सत्र गैरसैंण में ही प्रस्तावित किया था, लेकिन उस समय भराड़ीसैंण विधानसभा के अंदर मेंटेनेंस का काम चल रहा था, इसीलिए मजबूरी हो गई है और वहां सत्र आहूत नहीं हो पाया।।बाद में विधानसभा अध्यक्ष में भी स्थिति स्पष्ट की थी। लेकिन इस बार सरकार पहले ही तैयारी है कि उत्तराखंड का बजट सत्र भराड़ीसैंण विधानसभा में आहूत किया जाएगा।

वहीं वित्त सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि आगामी वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए विभागों को बजट मांगें ऑनलाइन भेजने की सूचना एक महीने पहले ही दे दी गई थी। सभी विभागों ने निर्धारित समय के भीतर अपने प्रस्ताव वित्त विभाग के पोर्टल पर जमा कर दिए। अब पोर्टल को बंद कर दिया गया है और विभागों से प्राप्त सभी सूचनाओं का परीक्षण पूरा हो चुका है।

कहा कि वर्तमान में विभागों के साथ एक-एक करके बजट से संबंधित चर्चाएं चल रही हैं। इन बैठकों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक विभाग की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए बजट तैयार किया जाए। इससे वित्तीय संसाधनों का उचित आवंटन सुनिश्चित होगा और योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम एक महीना रोक चलेगा।

Leave a Reply