Weather Update: देशभर में बदला मौसम, दक्षिण भारत में आंधी बारिश को लेकर जारी किया गया अलर्ट, उत्तर भारत में भी शीत लहर और घना कोहरा

देशभर में मौसम तेजी से बदल रहा है। ऐसे में मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कई राज्यों को लेकर चेतावनी जारी की है।…

658bdcf54d837 delhi weather 271444333 16x9 1

देशभर में मौसम तेजी से बदल रहा है। ऐसे में मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कई राज्यों को लेकर चेतावनी जारी की है। जहां दक्षिण भारत में राज्यों में तेज हवाओं और बारिश का पूर्वानुमान है तो वही उत्तर भारत के बड़े हिस्से में शीत लहर और घने कोहरे और कोल्ड डे को लेकर चेतावनी जारी की गई है।


मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने गहरे दबाव की वजह से तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और केरल में अगले 48 घंटे तक मौसम सक्रिय रहेगा। कई इलाकों में तेज हवा और हल्की से मध्यम बारिश भी होगी।

मौसम विभाग ने तमिलनाडु के कई जिलों में 11 से 13 जनवरी तक ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। चेन्नई, पुडुचेरी, नागपट्टिनम, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम, तंजावुर समेत कई क्षेत्रों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है।


उत्तर भारत में सर्दी ने एक बार फिर से तेजी पकड़ ली है। 11 से 15 जनवरी तक उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश में शीत लहर और घना से अति घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि कई राज्यों में ठंड जैसी स्थिति बनेगी।

दिनभर ठंड रहेगी सुबह के समय पाला गिरने और दृश्यता बेहद कम रहने की आशंका है, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हो सकता है।


दिल्ली-एनसीआर में सर्दी के साथ-साथ वायु प्रदूषण भी गंभीर स्तर पर बना हुआ है। हल्की बारिश के बावजूद एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में कोई खास सुधार नहीं दिखा। सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, आनंद विहार, नेहरू नगर, चांदनी चौक, आरके पुरम और पंजाबी बाग जैसे इलाकों में AQI 400 के पार दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है।

आईएमडी के मुताबिक, आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।
बिहार में करीब 15 जिलों में येलो और 16 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, मधुबनी समेत कई जिलों में दिनभर शीतलहर चलने से जनजीवन प्रभावित रहेगा।

उत्तर प्रदेश के लगभग 30 जिलों में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड का अलर्ट है। राजस्थान के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।


वही उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी और तापमान शून्य से नीचे चला गया।
श्रीनगर, गुलमर्ग, पहलगाम और लाहौल-स्पीति जैसे क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कई इलाकों में पाला गिरने और सड़कों पर फिसलन बढ़ने की आशंका है।


घने कोहरे और खराब मौसम के चलते कई ट्रेनों के देरी से चलने और कुछ के रद्द होने की संभावना है। हवाई सेवाओं पर भी असर पड़ सकता है। मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने और गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी है।

Leave a Reply