पाकिस्तान ने अंधेरे में भेजे ड्रोन, कोशिश हुई नाकाम, आर्मी ने की फायरिंग, देखे वायरल वीडियो

जम्मू कश्मीर के सांबा, राजौरी और पुंछ जिलों में रविवार शाम अंतर्राष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा से सटे इलाकों में संदिग्ध ड्रोन दिखाई दिए। सुरक्षा…

Pi7compressedScreenshot 20260112 094933 Dailyhunt

जम्मू कश्मीर के सांबा, राजौरी और पुंछ जिलों में रविवार शाम अंतर्राष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा से सटे इलाकों में संदिग्ध ड्रोन दिखाई दिए। सुरक्षा बलों के मुताबिक यह ड्रोन पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुए थे और कुछ मिनट तक यह मंडराए और फिर वापस चले गए। ड्रोन की मौजूदगी के बाद से अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने व्यापक तलाशी अभियान चलाया।


नौशेरा सेक्टर में ड्रोन दिखते ही सेना की फायरिंग
राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में LoC के पास गनिया-कलसियां गांव के ऊपर शाम करीब 6:35 बजे ड्रोन की गतिविधि देखी गई। अधिकारियों के अनुसार, ड्रोन को देखते ही सेना के जवानों ने मशीनगनों से फायरिंग की।


इसी समय राजौरी जिले के तेरयाथ क्षेत्र के खब्बर गांव में भी एक अन्य ड्रोन देखे जाने की सूचना मिली। यह ड्रोन कालाकोट के धर्मशाला गांव की दिशा से आया था और आगे की ओर बढ़ गया ड्रोन की ब्लिंकिंग लाइट से इसकी पहचान हुई।


सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर के चक बबराल गांव के ऊपर शाम करीब 7:15 बजे एक ड्रोन जैसा उड़ने वाला डिवाइस कई मिनट तक मंडराता रहा। इसके बाद वह वापस पाकिस्तान की दिशा में लौट गया।


पुंछ के मनकोट सेक्टर में भी संदिग्ध हरकत
पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में LoC के पास शाम करीब 6:25 बजे तैन से टोपा की ओर जाते हुए एक और ड्रोन जैसा ऑब्जेक्ट देखा गया। यहां भी ड्रोन में ब्लिंकिंग लाइट देखी गई।


बताया जा रहा है कि इससे पहले शुक्रवार रात को सांबा जिले के घगवाल इलाके के पलौरा गांव में सुरक्षा बलों ने एक ड्रोन के जरिए गिराया गया। हथियारों का जखीरा बरामद किया था।

अधिकारियों के मुताबिक यह ड्रोन भी पाकिस्तान से आया था। बरामद सामग्री में दो पिस्तौल, तीन मैगजीन, 16 कारतूस और एक ग्रेनेड शामिल था।
लगातार हो रही ड्रोन की गतिविधियों को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हो गई हैं।

सीमा से सटे इलाकों में तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है और द्रोण संभावित गिराए गए सामान या घुसपैठ की आशंका की जांच भी की जा रही है।

Leave a Reply