अच्छी पहल : जिला प्रशासन ने की 10 नौलों की सफाई

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read

सुबह 6 बजे से चला सफाई अभियान
अल्मोड़ा- नगर में अनदेखी के चलते उपेक्षित हो चुके नौलों को बचाने की अपील के साथ शनिवार की सुबह प्रशासन की ओर से चयनित 10 नौलों में साफ सफाई के साथ ही. पानी की सैंपलिंग की जांच के बाद यह पता लगाया जाएगा कि पानी पीने योग्य है या नहीं. अभियान के दौरान चंपानौला, सुनारीनौला, खत्याड़ीनौला,कर्नाटकखोला नौला, कपीनाधारा, मेहरनौला, भनारीनौला, राजनौला, बद्रेश्वरनौला, लक्षमेश्वरनौला में साफ सफाई की गई. लोगों को परिवेश व जल स्रोतों के आसपास स्वच्छता रखने की भी अपील की गई.

new-modern


इस मौके पर प्रभारी डीएम मयूर दीक्षित, एसडीएम विवेक राय, मनीष बिष्ट, जलसंस्थान के एसई केएस खाती, पालिका ईओ श्याम सुंदर प्रसाद, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी, सूचना अधिकारी अजनेश राणा, महेन्द्र बिष्ट सहित स्थानीय नागरिकों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.