भारतीय महिला टीम और श्रीलंका महिला टीम के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला बीती रात 30 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में हुआ।
इस मैच में भारतीय टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने ऐसा रिकॉर्ड बना दिया, जिस पर पूरे देश को गर्व है।
टी20 इंटरनेशनल की नंबर-1 गेंदबाज दीप्ति शर्मा अब इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं। श्रीलंका के खिलाफ पांचवें टी20 के दौरान जैसे ही उन्होंने एक विकेट हासिल किया, वैसे ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया।
श्रीलंकाई पारी के 14वें ओवर में दीप्ति ने नीलाक्षी सिल्वा को आउट किया, जो उनके टी20 करियर का 152वां विकेट साबित हुआ। इसी के साथ उन्होंने मेगन शट के 151 विकेटों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।
इस मैच से पहले दोनों गेंदबाज 151-151 विकेट लेकर बराबरी पर थीं, लेकिन तिरुवनंतपुरम में मिली ये सफलता दीप्ति को दुनिया की नंबर-1 विकेट-टेकर गेंदबाज बना गई।
दीप्ति शर्मा ने इसी सीरीज में एक और बड़ी उपलब्धि भी अपने नाम की है। वह पुरुष और महिला—दोनों ही वर्गों में 150 टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाली पहली भारतीय गेंदबाज बन चुकी हैं। यह उपलब्धि उन्होंने पिछले हफ्ते श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 में कविशा दिलहारी को आउट कर हासिल की थी।
उसी मैच में उन्होंने टी20 क्रिकेट के इतिहास में पहली ऐसी खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड भी बनाया था, जिसके नाम 1000 से ज्यादा रन और 150 विकेट दर्ज हैं।
दीप्ति शर्मा अब तक टी20 इंटरनेशनल में 1100 से ज्यादा रन बना चुकी हैं। उनका औसत करीब 23.40 और स्ट्राइक रेट लगभग 104.26 रहा है। इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक भी जड़े हैं, जो उनके ऑलराउंडर कौशल को और मजबूत बनाते हैं।
महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाजों की सूची अब इस प्रकार है।
दीप्ति शर्मा (भारत) – 152 विकेट
मेगन शट (ऑस्ट्रेलिया) – 151 विकेट
निदा डार (पाकिस्तान) – 144 विकेट
हेनरीट इशिमवे (रवांडा) – 144 विकेट
सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड) – 142 विकेट
