उत्तराखंड में पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक अब बढ़ेगी और ठंड, बारिश और बर्फबारी को लेकर जताई संभावना

उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं घने कोहरे का प्रकोप देखने को मिल रहा है जिसे तापमान में भारी गिरावट आई है। प्रदेश के मैदानी…

Snowfall in the Hills, Rain in Eastern and Northeastern India, Weather to Change in 13 States

उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं घने कोहरे का प्रकोप देखने को मिल रहा है जिसे तापमान में भारी गिरावट आई है। प्रदेश के मैदानी क्षेत्र शीत लहर की चपेट में आ गए हैं जबकि पर्वतीय क्षेत्र में निकल रही चटक धूप ठंड से थोड़ी बहुत राहत दे रही है।


आज मौसम में बदलाव का पूर्वानुमान जारी किया गए हैं। नए साल के पहले पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है। मैदानी क्षेत्र में कोहरा छाया रहेगा।


सोमवार को देहरादून में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा और धूप देर से निकलेगी। दिन के समय तेज धूप खिलने से ठंड का असर कम दिखाई दे रहा है। लेकिन शाम को फिर से आंशिक बादल की वजह से ठंड बढ़ जाती है।

रात के समय कोहरा छाने से सर्द हवाओं के कारण ठिठुरन भी बढ़ गई है। रात के समय देहरादून और आसपास के क्षेत्र में शीत लहर चल रही है। उधम सिंह नगर और हरिद्वार में ज्यादातर क्षेत्रों में सुबह और शाम के समय कोहरा छाया रहता है जिसकी वजह से तापमान सामान्य से 4 से 6 डिग्री सेल्सियस नीचे चला जाता है जबकि पर्वतीय इलाकों में चटख धूप खिल रही है।


कोहरे और शीत दिवस के कारण मैदानी क्षेत्रों का तापमान नीचे आया है तो वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में धूप निकलने की वजह से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा छाने के कारण रेल और हवाई सेवाएं भी बाधित हो रही हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, आज से पर्वतीय क्षेत्र में मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

Leave a Reply