सावधान! नए साल का यह मैसेज आपके बैंक अकाउंट को कर सकता है खाली, भारी पड़ जाएगा एक क्लिक

नए साल आने ही वाला है लेकिन इस खुशियों भरे समय में साइबर अपराधी भी सक्रिय हो गए हैं। हाल ही में एक नया स्कैम…

IMG 20251229 171338

नए साल आने ही वाला है लेकिन इस खुशियों भरे समय में साइबर अपराधी भी सक्रिय हो गए हैं। हाल ही में एक नया स्कैम सामने आया है, जिसमें जालसाज ‘हैप्पी न्यू ईयर’ की बधाई के नाम पर खतरनाक APK फाइल भेज रहे हैं।


यह फाइल आपके फोन को पूरी तरह हैकर्स के हाथ में दे सकती है। आमतौर पर यह धोखाधड़ी एक साधारण व्हाट्सएप संदेश से शुरू होती है। संदेश में नए साल की शुभकामनाएं दी जाती हैं और इसके साथ एक फाइल अटैच होती है। कहा जाता है कि स्पेशल ग्रीटिंग कार्ड या फोटो देखने के लिए फाइल डाउनलोड करें और दूसरों के साथ शेयर करें।


जैसे ही आप इस APK फाइल को इंस्टॉल करते हैं, यह फोन में घुसपैठ कर देता है। कुछ ही घंटों में मोबाइल ऐप्स अपने आप खुलने लगते हैं, आपकी गैलरी और कॉन्टैक्ट्स हैकर्स के पास चली जाती हैं, और आपके बैंक ऐप्स या UPI के जरिए अनधिकृत ट्रांजेक्शन भी हो सकते हैं।
साइबर विशेषज्ञों के अनुसार ये फाइलें चुपचाप बैकग्राउंड में काम करती हैं और स्कैमर्स को आपके डिवाइस का रिमोट एक्सेस दे देती हैं।

त्योहारों में लोग अक्सर उत्साहित होते हैं और सुरक्षा पर कम ध्यान देते हैं, यही अपराधियों का फायदा होता है।


हैदराबाद पुलिस की साइबर विंग ने चेतावनी दी है कि जालसाज व्हाट्सएप, एसएमएस और ईमेल के जरिए हानिकारक लिंक और फाइलें भेजकर आपकी निजी जानकारी और पैसे चुराने की कोशिश करते हैं। किसी भी अनजान नंबर से आए लिंक या फाइल पर क्लिक न करें।


APK फाइल एंड्रॉयड फोन में ऐप्स इंस्टॉल करने के लिए होती है, जैसे कंप्यूटर में .exe फाइल होती है। सुरक्षित तरीका यही है कि आप सिर्फ गूगल प्ले स्टोर से ही ऐप्स डाउनलोड करें। अनजान स्रोत से APK डाउनलोड करना साइडलोडिंग कहलाता है, जो बहुत खतरनाक है और इसमें वायरस आपके डेटा और पैसे चुरा सकते हैं।


स्कैम वाले मैसेज अक्सर जल्दी देखने के लिए उकसाते हैं जैसे अभी देखें या ऑफर खत्म होने वाला है। किसी अनजान नंबर से आए ग्रीटिंग्स और अटैचमेंट पर हमेशा शक करें। याद रखें, कोई भी प्रतिष्ठित कंपनी या बैंक आपसे OTP, पिन या बैंक डिटेल्स नहीं मांगता।

Leave a Reply