एसडीआरएफ की सर्चिंग के बाद नदी से मिला लापता होमगार्ड जवान का शव

उत्तरकाशी जिले में थाना मोरी क्षेत्र अंतर्गत लापता होमगार्ड जवान की तलाश में जुटी एसडीआरएफ टीम ने तत्परता दिखाते हुए नदी से शव बरामद कर…

SDRF Operation Ends in Tragedy, Missing Home Guard Found Dead

उत्तरकाशी जिले में थाना मोरी क्षेत्र अंतर्गत लापता होमगार्ड जवान की तलाश में जुटी एसडीआरएफ टीम ने तत्परता दिखाते हुए नदी से शव बरामद कर लिया।


26 दिसंबर यानि आज थाना मोरी, जनपद उत्तरकाशी से एसडीआरएफ को सूचना मिली कि पोस्ट मोरी से लगभग तीन किलोमीटर दूर मोताड पुल के समीप एक मोटरसाइकिल नदी में गिरी हुई दिखाई दे रही है।
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम कांस्टेबल देवेंद्र कंडियाल के हमराह तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। मौके पर पहुंचकर टीम द्वारा नदी एवं आसपास के क्षेत्र में सघन सर्च एवं रेस्क्यू अभियान चलाया।

अथक प्रयासों के बाद एसडीआरएफ टीम ने लापता होमगार्ड जवान का शव नदी से बरामद कर लिया।
मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति एक होमगार्ड जवान था, और 25 दिसंबर 2025 की शाम से लापता चल रहा था। मृतक की पहचान मृतक का विवरण भरत सिंह पुत्र,स्वर्गीय सब्बल सिंह के रूप में हुई है। मृतक 57 वर्ष का था और ग्राम बलाड़ी, नौगांव, जनपद उत्तरकाशी का रहने वाला था।


शव को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply