नैनीताल जिले के धारी ब्लॉक क्षेत्र में तेंदुए का जबरदस्त आतंक छाया हुआ है। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वहीं आज शुक्रवार सुबह घर के पास घात लगाए तेंदुआ महिला को उठा ले गया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में भय माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के भीमताल धारी ब्लॉक की ग्राम पंचायत दीनी तल्ली के तोक धुरा क्षेत्र निवासी हेमा देवी (पत्नी गोपाल सिंह) हर रोज की तरह ही सुबह को मवेशियों के लिए चारा लेने जंगल की तरफ को जा रही थी। तभी घर के समीप ही घात लगाए बैठे तेंदुए ने उन पर अचानक हमला कर दिया और जंगल की ओर घसीटते हुए ले गया। यह देख महिला के देवर ने शोर मचाने के साथ पत्थर फेंककर तेंदुए को भगाने की कोशिश की, लेकिन तेंदुआ महिला को छोड़ने के बजाय जंगल की ओर घसीटता हुआ ले गया। घटना की सूचना के बाद परिजन और ग्रामीण जंगल में महिला की तलाश में जुट गए, और कड़ी मशक्कत के बाद महिला का शव बरामद किया। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी वन विभाग को दे दी है। घटना के बाद से क्षेत्र में भय का माहौल है और ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति आक्रोश भी है।
लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से तेंदुए की सक्रियता बनी हुई है, लेकिन प्रभावी कदम नहीं उठाए गए।इस संबंध में नथुवाखान के वन क्षेत्राधिकारी विजय भट्ट ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वन कर्मियों की टीम मौके पर भेज दी गई है। महिला की तलाश के बाद शव को बरामद कर लिया है। क्षेत्र में एहतियातन लोगों से सतर्क रहने और अकेले जंगल न जाने की अपील की गई है।
