हवालबाग के गुरना में आयोजित हुआ बहुद्देश्यीय‌ शिविर, जनशिकायतों का हुआ निस्तारण

अल्मोड़ा: जन-जन की सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम के तहत -हवालबाग के न्याय पंचायत गुरना में बहुद्देशीय शिविर का आयोजन रामलीला मैदान में किया…

Screenshot 2025 1224 202959

अल्मोड़ा: जन-जन की सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम के तहत -हवालबाग के न्याय पंचायत गुरना में बहुद्देशीय शिविर का आयोजन रामलीला मैदान में किया गया।


शिविर में प्राप्त शिकायतों का उपजिलाअधिकारी ने निराकरण किया । इस शिविर में ग्राम्य विकास, पंचायती राज, उद्यान, कृषि, पशुपालन सहकारिता, आपूर्ति विभाग, जल निगम, जल संस्थान विद्युतविभाग सहित अनिक विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए थे।


शिविर में लगभग 600 से अधिक लोगों द्वारा प्रतिभाग किया जिसमें 109 शिकायत प्राप्त हुई जिसमें से 82 शिकायतों का तत्काल ही निस्तारण किया गया । 183 आवेदन पर भरवाये गये तथा 324 व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया।


शिविर में ब्लॉक प्रमुख हिमानी कुंडू, खण्ड विकास अधिकारी सुन्दर सिंह दरियाल सहित अनेक विभाओं के अधिकारी, कर्मचारी एवं अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply