2026 में महंगे होंगे Jio-Airtel-Vi रिचार्ज प्लान, कितना पड़ेगा जेब पर असर

नया साल आने पर आपके मोबाइल का बिल भी बढ़ने वाला है। जिस स्मार्टफोन के बिना आप एक पल भी नहीं गुजार सकते उसे चलाना…

Screenshot 20251219 101809 Gallery

नया साल आने पर आपके मोबाइल का बिल भी बढ़ने वाला है। जिस स्मार्टफोन के बिना आप एक पल भी नहीं गुजार सकते उसे चलाना अब और ज्यादा महंगा हो गया है। सोशल मीडिया कॉलिंग और इंटरनेट के लिए हर महीने आप जो रिचार्ज करते हैं वही 2026 में आपकी जेब पर ज्यादा असर डाल सकता है।

इसकी वजह यह है कि मोबाइल रिचार्ज प्लांस अब महंगे होने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि टेलिकॉम कंपनियां इस नए साल की शुरुआत में बड़ा झटका देने वाली है।


Jio, Airtel और Vi जैसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर्स 2026 की शुरुआत में अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स के दाम बढ़ा सकते हैं। ET की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ग्लोबल निवेश फर्म Morgan Stanley का दावा है कि 4G और 5G प्लान्स की कीमतों में 16 से 20 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है। इसका सीधा असर करोड़ों मोबाइल यूजर्स पर पड़ेगा, जो रोजाना कॉलिंग और डेटा पर निर्भर हैं।


टेलीकॉम कंपनियों ने अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। हाल ही के महीना में कई सस्ते रिचार्ज प्लान बंद कर दिए गए और कई प्लांस के बेनिफिट भी काम किए गए हैं। इसे आने वाली कीमत की बढ़ोतरी का इशारा माना जा सकता है।


अगर आज कोई बेसिक रिचार्ज प्लान करीब 300 रुपये का है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 1.5GB डेटा मिलता है, तो 20 फीसदी बढ़ोतरी के बाद यही प्लान 360 रुपये तक पहुंच सकता है। सुनने में फर्क छोटा लगता है, लेकिन सालभर में यह रकम काफी बड़ी हो जाती है, खासकर उन लोगों के लिए जो हर महीने रिचार्ज कराते हैं।


यह पहली बार नहीं है जब टेलीकॉम कंपनी होने मोबाइल रिचार्ज महंगे किए हो। इससे पहले 2019 में भी कीमतों में 15 से 50% तक की बढ़ोतरी हुई थी। 2021 में 20 से 25 प्रतिशत 2024 में 10 से 20% दाम बढ़ाए गए थे। अब 2026 में फिर से दाम बढ़ाने की आशंका जताई जा रही है।


टेलीकॉम कंपनियों का कहना है कि भारत में मोबाइल डेटा दुनिया के सबसे सस्ते देशों में से एक है। नए स्पेक्ट्रम की खरीद, नेटवर्क को बेहतर बनाने, 5G एक्सपेंशन और बढ़ती महंगाई के चलते खर्च लगातार बढ़ रहा है।

ऐसे में कंपनियों का तर्क है कि अगर बेहतर नेटवर्क और सर्विस चाहिए, तो कीमतें बढ़ाना जरूरी हो गया है। Airtel जैसे ऑपरेटर्स साफ कह चुके हैं कि बेहतर कवरेज और क्वालिटी के लिए ज्यादा भुगतान करना होगा।

अनुमान है कि 2030 तक टेलीकॉम कंपनियां प्रति यूजर औसत कमाई 370 से 390 रुपये तक पहुंचा सकती हैं।

Leave a Reply