रानीखेत: गनियाद्योली क्षेत्र में पानी के लिए हाहाकार, नल सूखे, नाकाफी साबित हो रहे हैं टैंकर

रानीखेत। जाड़ों के मौसम में जहां कडक ठंड पड रही हैं, वहीं ताड़ीखेत ब्लॉक क्षेत्र के गनियाद्योली सहित उसके आसपास क्षेत्रों में पेयजल को लेकर…

Screenshot 2025 1207 084737

बीते एक सप्ताह से क्षेत्र के ग्रामवासी पानी को लेकर है परेशान

रानीखेत। जाड़ों के मौसम में जहां कडक ठंड पड रही हैं, वहीं ताड़ीखेत ब्लॉक क्षेत्र के गनियाद्योली सहित उसके आसपास क्षेत्रों में पेयजल को लेकर हाहाकार मचा है।


मालूम हो कि रानीखेत मुख्य बाजार में सुभाष चौक के पास जल निगम की गगास पेयजल पंपिंग योजना के पाइप के फटने से गनियाद्योली व उससे लगे थापला, मौडी, पाली सहित अनेक ग्रामवासी बूंद-बूंद पानी को तरस रहे है। विभाग द्वारा फाल्ट मिलने के बाद गुरुवार देर रात उसे दुरुस्त कर आपूर्ति हेतु पंपिंग की गई, और पानी सप्लाई किया गया किंतु शुक्रवार को लाइन उससे आगे पुनः फट गई।


स्थानीय लोगों का कहना है कि जल संस्थान द्वारा गगास-गनियाद्योली-ताडीखेत पेयजल योजना अंतर्गत एक दिन छोड़कर पानी सप्लाई की व्यवस्था की है, लेकिन पिछले सात आठ दिनों से घरो के नलों में पानी की बूँद तक नहीं टपकी है। विभाग द्वारा टैंकर भेजे जा रहे है, वे रोड साईड पानी वितरित कर रहे है, जबकी वहा से चन्द दूरी के लोगो को पानी नसीब नही हो पा रहा है। टैंकर भी नाम मात्र साबित हो रहे है।


वही बाजार में स्रोत की एक टैंकी ही उसमें भी पानी की कमी बनी हुई है । हालात यह हैं कि पानी के लिए इंतजार करने के लिए वहा भी देर रात तक लाइन में लगना पढ रहा हैं। वही दूर-दराज से पानी ढोने को विवस महिलाओं के दैनिक कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं।


साथ ही कहना है कि सितम्बर माह में भी कई दिनों तक पानी की आपूर्ति बाधित रही, उस समय भी भारी परेशानी का सामना करना पडा। संबंधित विभाग उनकी परेशानी को गंभीरता से नहीं ले रहा है। लगातार शिकायतों के बावजूद अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ है। जाडो में ये हाल है तो गर्मियों में क्या हालात होंगे।

उन्होने विभागीय अधिकारियो से जल्द आपूर्ति बहाल करने की मांग की। मालूम हो कि गगास-गनियाद्योली- ताडीखेत पेयजल योजना अंतर्गत गनियाद्योली में बने टैंक द्वारा क्षेत्र के तीस से अधिक गांवों को पानी की सप्लाई की जाती है। मालूम हो कि गगास– रानीखेत ताड़ीखेत पेयजल योजना लाइन पुरानी होने व पाइपो के गलने के कारण आये दिन लिकेज हो रही है, वही लोगो का कहना है कि योजना का पुनर्गठन करना जरूरी है।

इधर जल संस्थान जेई संदीप आर्या ने बताया कि “क्षेत्र में टैंकरो से पानी की सप्लाई दी जा रही है, भौगोलिक स्थिति के कारण केवल रोड साइड में ही आपूर्ति हो पा रही है।


वही गगास–गनियाद्योली–ताड़ीखेत पेयजल योजना के अंतर्गत गनियाद्योली स्थित वाटर टैंक तक पानी की आपूर्ति जल निगम द्वारा की जाती है। आगे वितरण का कार्य जल संस्थान द्वारा संपन्न किया जाता है। बीते कई दिनों से टैंक में पानी की आपूर्ति न होने के कारण वितरण नही हो पा रहा है। टैंक में पानी आते ही क्षेत्र में आपूर्ति सुचारु कर दी जाएगी।”

जबकि जल निगम के अधिषाशी अभियंता हिमांशु वर्मा ने कहा कि “रानीखेत मुख्य बाजार में सुभाष चौक के पास जल निगम की गागस पेयजल पंपिंग योजना के पाइप फट गई। फाल्ट मिलने के बाद गुरुवार देर रात उसे दुरुस्त कर पंपिंग कर सप्लाई शुरू की गई। किंतु शुक्रवार को लाइन उससे आगे पुनः फट गई। लाइन ठीक करने का कार्य प्रगति पर है, एक दो दिन में उसे दुरुस्त कर टैंक तक पानी की आपूर्ति सुचारु कर दी जाएगी।”

Leave a Reply