देहरादून से गौचर हेली सेवा शुरू , हर दिन दो फ्लाइट,किराया भी कम, देखिए टाइमिंग

उत्तराखंड में उड़ान योजना के तहत अब लोगों के लिए एक नई राहत भरी खबर सामने आई है। हेरिटेज एविएशन 6 दिसंबर से देहरादून से…

dehradun-to-gauchar-helicopter-service-begins-two-flights-daily-low-fares-see-timings

उत्तराखंड में उड़ान योजना के तहत अब लोगों के लिए एक नई राहत भरी खबर सामने आई है। हेरिटेज एविएशन 6 दिसंबर से देहरादून से गौचर के बीच हेली सेवा की शुरुआत करने जा रही है। इस सेवा में रोज दो उड़ानें चलाई जाएंगी और टिकटों की एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी गई है।

इस योजना का मकसद लोगों को हवाई सफर से जोड़ना और पहाड़ के छोटे इलाकों को शहरों से बेहतर तरीके से जोड़ना है। अब लोग बहुत कम किराए में और कम वक्त में अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।

बता दें देहरादून से उड़ने वाला यह हेलीकॉप्टर छह सीटों वाला होगा। उड़ान देहरादून से शुरू होकर नई टिहरी होते हुए श्रीनगर पहुंचेगी और फिर गौचर तक जाएगी। इन स्टॉपेज के बीच लोग अपनी जरूरत के हिसाब से सफर कर सकेंगे। हर दिन यह सेवा दो बार चलेगी ताकि लोगों को आने-जाने में आसानी रहे।

टाइमिंग की बात करें तो पहली फ्लाइट देहरादून एयरपोर्ट से सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर उड़ान भरेगी। गौचर से लौटने वाली पहली फ्लाइट सुबह 11 बजे तय की गई है। दूसरी उड़ान दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर देहरादून से नई टिहरी के लिए रवाना होगी। वहीं गौचर से दूसरी उड़ान दोपहर 3 बजे चलेगी और शाम 3 बजकर 45 मिनट पर देहरादून पहुंचेगी।

इस नई हेली सेवा से पहाड़ी इलाकों के बीच सफर अब पहले से कहीं आसान और तेज हो जाएगा। सड़क से सफर करने के मुकाबले यह सेवा काफी समय बचाएगी। खासतौर पर उन यात्रियों के लिए यह राहत भरी होगी जो गौचर, श्रीनगर या नई टिहरी से देहरादून आना-जाना करते हैं। अब उन्हें लंबा सफर तय नहीं करना पड़ेगा और हवाई यात्रा उनका वक्त बचाएगी।

राज्य सरकार का यह कदम दूरदराज इलाकों को बेहतर कनेक्टिविटी से जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। किराए की बात करें तो देहरादून से नई टिहरी और नई टिहरी से देहरादून का किराया दो हजार रुपए रखा गया है। जबकि नई टिहरी से श्रीनगर, श्रीनगर से गौचर, गौचर से श्रीनगर और श्रीनगर से नई टिहरी के बीच यात्रा करने वालों के लिए किराया एक हजार रुपए तय किया गया है।

Leave a Reply