एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल के नए नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए आखिर खुशी का मौका आ ही गया। आयोग ने जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2026 का नोटिस जारी कर दिया है और इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। उम्मीदवार 1 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर 2025 तक एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
यह भर्ती उन युवाओं के लिए खास मौका लेकर आई है जो बीएसएफ , सीआईएसएफ , सीआरपीएफ , एसएसबी और अन्य सेनाओं में शामिल होने का सपना देखते हैं। इस बार कुल 25487 पदों पर भर्ती होनी है और इनमें सबसे ज्यादा पद सीआईएसएफ को मिले हैं। पुरुष और महिला दोनों श्रेणियों में वैकेंसी रखी गई है। पुरुषों के लिए 23467 पद और महिलाओं के लिए 2020 पद तय किए गए हैं। बीएसएफ , सीआरपीएफ , एसएसबी , आईटीबीपी , ए आर और एसएसएफ में भी अच्छी संख्या में अवसर खुले हैं।
इस भर्ती के लिए वही उम्मीदवार मान्य होंगे जिन्होंने 1 जनवरी 2026 तक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास कर ली हो। जो अभ्यर्थी इस तारीख तक अपनी दसवीं की योग्यता पूरी नहीं कर पाए होंगे उन्हें फॉर्म भरने की अनुमति नहीं मिलेगी। जिन उम्मीदवारों के पास एनसीसी सर्टिफिकेट है उन्हें इसके आधार पर अतिरिक्त अंक भी मिलेंगे , इसलिए आवेदन करते समय इसे जरूर लगाना चाहिए।
उम्र सीमा 18 से 23 साल रखी गई है। उम्र की गणना 1 जनवरी 2026 के अनुसार की जाएगी। मतलब आवेदक की जन्मतिथि 2 जनवरी 2003 से पहले और 1 जनवरी 2008 के बाद की नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को नियमों के हिसाब से उम्र में छूट मिलेगी। शारीरिक मानकों में पुरुषों की लंबाई 170 सेमी और महिलाओं की लंबाई 157 सेमी तय की गई है। पुरुष अभ्यर्थियों का सीना 80 सेमी और इसमें 5 सेमी का फुलाव भी जरूरी है। दौड़ में पुरुषों को 5 किलोमीटर का फासला 24 मिनट में और महिलाओं को 1.6 किलोमीटर की दौड़ 8 मिनट में पूरी करनी होगी।
सैलरी पे लेवल 3 के मुताबिक मिलेगी , जिसमें 21700 रुपये से शुरू होकर 69100 रुपये तक वेतन मिलता है। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा , डॉक्यूमेंट की जांच , फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट शामिल होंगे। आवेदन शुल्क 100 रुपये है। महिलाओं , एससी , एसटी और ईएसएम वर्ग के लिए किसी तरह की फीस नहीं है।
जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी चाहते हैं वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी डिटेल देख सकते हैं।
