उत्तराखड:: जन आंदोलनकारी व माले नेता राजा बहुगुणा नहीं रहे

उत्तराखण्ड में जन आंदोलनों के एक चर्चित नाम, उत्तराखण्ड में भाकपा माले के संस्थापकों में से एक और माले के केंद्रीय कंट्रोल कमीशन के चेयरमैन…

Screenshot 2025 1128 110850


उत्तराखण्ड में जन आंदोलनों के एक चर्चित नाम, उत्तराखण्ड में भाकपा माले के संस्थापकों में से एक और माले के केंद्रीय कंट्रोल कमीशन के चेयरमैन राजा बहुगुणा का निधन हो गया है।


दिल्ली के केबीएल कपूर मैक्स अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली वह कुछ समय से लीवर संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे।


पार्टी कार्यकर्ताओं के अनुसार राजा बहुगुणा की अंतेष्टि कल 29 नवम्बर को हल्द्वानी में होगी।


पार्टी के वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम शर्मा ने अपनी पोस्ट में कहा है, “राजा बहुगुणा को भावपूर्ण विदाई और श्रद्धांजलि!उत्तराखंड में जन आंदोलनों के एक चर्चित नाम, उत्तराखण्ड में भाकपा माले के संस्थापकों में से एक पार्टी के केंद्रीय कंट्रोल कमीशन के चेयरमैन हमारे प्रिय कामरेड राजा बहुगुणा ने आज हम सब से विदाई ले ली है. वे कुछ समय से कैंसर से जूझ रहे थे। उनका निधन अभी अभी दिल्ली के बी एल कपूर मैक्स अस्पताल में हुआ है”।
अपने शोक संदेश में उन्होंने कहा कि पिछले पांच दशकों से कामरेड राजा बहुगुणा ने तमाम जन संघर्षों की अगुआई की और एक नए समाज और एक नई दुनिया बनाने के लिए अपने को समर्पित किया।उनके नेतृत्व में चले संघर्षों ने उत्तराखंड में पार्टी के लिए कई कार्यकर्ताओं को तैयार किया जो आज पार्टी में विभिन्न स्तरों पर योगदान कर रहे हैं।