बधाई: डॉ मोहम्म्द शाहिद प्लैटिनम अवार्ड से सम्मानित, आयुर्वेद के विकास व उत्कृष्ट योगदान के लिए​ दिया गया सम्मान

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

new-modern

टनकपुर सहयोगी
इंडिया इंटरनेशनल सेंटर दिल्ली में आयोजित ओज उत्सव एवं संगोष्ठी समारोह में डॉ मोहम्म्द शाहिद को प्लैटिनम अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह अवॉर्ड आयुर्वेद के विकास में उत्कृष्ट योगदान देने तथा नेतृत्व प्रदान करने के लिए दिया गया। यह सम्मान समारोह बीते 10 अगस्त को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर दिल्ली में आयोजित हुआ। समारोह में आयुर्वेदिक डॉक्टर्स एवं स्टूडेंट्स की करियर के अवसरों पर चर्चा के लिए डॉ मोहम्मद शाहिद को नामित होने का सम्मान हासिल हुआ। समारोह में कई बिंदुओं पर चर्चा हुई। इस पैनल में मनोज केसरी (आयुर्वेद) आयुष मंत्रालय भारत सरकार, प्रो. केआर कोहली (निदेशक आयुष महाराष्ट्र), निरोगस्ट्रीट के सह संयोजक डॉ अभिषेक गुप्ता, डॉ जे एन नौटियाल रहे।
आयुर्वेद के इस प्रमुख उत्सव में भारत के लगभग हर प्रान्त से आये अनुभवी वैद्यों जिन्होंने आयुर्वेद चिकित्सा पद्दति में उत्कृष्ट योगदान दिया लगभग 275 वैद्यों ने और अमेरिका से फाउंडर एंड सीईओ फार्मकांन होल्डिंग प्रतिभागी उपस्तिथ रहे।