अल्मोड़ा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी वर्ष समारोह के उपलक्ष्य में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर नृसिंहबाड़ी अल्मोड़ा में सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम के तहत मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया।
इस सम्मेलन में शहर की 150 से अधिक महिलाएं उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और माँ सरस्वती के सम्मुख पुष्पार्चन के साथ किया गया।
इस दौरान मंच पर कार्यक्रम की अध्यक्षा प्रांत संयोजिका विवेकानंद बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या गोदावरी चतुर्वेदी, सामाजिक कार्यकर्ता, रमा जोशी मुख्य वक्ता लेफ्टिनेंट श्रीमती दीप्ति जोशी विशिष्ट अतिथि विवेकानंद बालिका इंटर कॉलेज की प्रवक्ता स्मिता जोशी, मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंध समिति के सदस्य गंगा बिष्ट संयुक्त रूप से मौजूद रहे।
इस दौरान छात्राओं ने देश की स्वतंत्रता संग्राम में अदम्य साहस का परिचय देने वाली क्रांतिकारी महिलाओं की वेश-भूषा धारण कर समाज में एकता और सद्भावना का संदेश दिया।आयोजन का समापन विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रीति बहुगुणा सभी का आभार व्यक्त करते हुए किया।
