उत्तराखंड के रुद्रपुर से अपने दोस्तों के साथ नैनीताल घूमने आया छात्र अचानक से कहीं लापता हो गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे 19 घंटे बाद घने जंगलों से सकुशल बरामद किया। छात्र के सही सलामत मिलने के बाद पुलिस प्रशासन ने भी राहत की सांस ली।
रुद्रपुर से 12वीं कक्षा का छात्र जयश कार्की अपने दोस्तों के साथ नैनीताल घूमने गया हुआ था। जब वह अपने दोस्तों के साथ चाइना पीक पर घूमने गया तो ईयर फोन लगाकर गाने सुनने लगा। वापसी के दौरान वह चलते-चलते अपने दोस्तों से काफी आगे चला गया और जंगल की तरफ निकल गया। उसके दोस्तों ने उसे काफी देर तक ढूँढा और उसे फोन भी किया लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ हो गया।
जयश के लापता होने पर उसके दोस्त घबरा गए और उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। छात्र के गायब होने की सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ और फायर सर्विस की टीमों ने देर रात चाइना पीक के जंगलों में सर्च अभियान शुरू किया। रात भर ढूंढने के बावजूद छात्र का कुछ पता नहीं चला जिसके बाद पुलिस ने उसे फिर एक बार सुबह ढूंढा।
इसके लिए एक सर्च अभियान भी चलाया गया। चीना पीक घने जंगल में जयश कार्की लगभग दस किलोमीटर अंदर जा कर मिला। घने जंगल में लापता हुए जयश के 19 घंटे बाद सकुशल मिलने पर जहां पुलिस टीम ने राहत की सांस ली, तो वहीं उसके दोस्तों की भी जान में जान आ गई
एसपी क्राइम जगदीश चंद्र ने बताया कि छात्र रात के समय रास्ता भटक कर जंगल में काफी अंदर चला गया था। हालांकि, जिस स्थान से उसे बरामद किया गया है। वह बेहद घना जंगल है और जंगली जानवरों का खतरा भी बना रहता है। छात्र सुरक्षित है और उसे किसी तरह की चोट या नुकसान नहीं पहुंचा है।
