उछाल के बाद धड़ाम हुए सोने के रेट ,बाजार में अचानक आई बड़ी नरमी

देश में सोने और चांदी के दाम एक बार फिर नीचे उतर गए हैं। कुछ दिन पहले ऊंचाई पर पहुंची कीमतें अब फिसलती नजर आ…

n6891624671763205248625826ae49926ee206f4dbc95262f6f4601d8aad08f21d6f0d0e207ad5d2c7a0cad

देश में सोने और चांदी के दाम एक बार फिर नीचे उतर गए हैं। कुछ दिन पहले ऊंचाई पर पहुंची कीमतें अब फिसलती नजर आ रही हैं। एमसीएक्स में सोने के भाव में जहां करीब तीन हजार से ज्यादा की गिरावट आई है वहीं चांदी भी कई हजार रुपये नीचे आ गई है। सोना दो दशमलव छह चार प्रतिशत की गिरावट के साथ एक लाख तेईस हजार चार सौ रुपये प्रति दस ग्राम पर आ टिक गया है। चांदी की कीमत एक लाख पचपन हजार पांच सौ तीस रुपये प्रति किलो दर्ज की गई है। दोनों धातुओं में इतनी तेज गिरावट के बाद बाजार में खरीदारी को लेकर सुस्ती का माहौल बन गया है।

दिल्ली के सर्राफा बाजार में भी सोना सस्ता हुआ है। यहां शुक्रवार को सोना पंद्रह सौ रुपये टूटकर एक लाख उनतीस हजार चार सौ रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। चांदी भी पीछे हटती दिखी और इसकी कीमत चार हजार दो सौ रुपये गिरकर एक लाख चौंसठ हजार आठ सौ रुपये प्रति किलो रह गई। पिछले कारोबारी दिन चांदी एक लाख उनहत्तर हजार रुपये पर बंद हुई थी। वैश्विक बाजार में नरमी और फेडरल रिजर्व अधिकारियों की टिप्पणियों के बाद निवेशकों की धारणा कमजोर पड़ी और इसका असर सीधे दामों पर देखा गया।

विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका में नए आर्थिक आंकड़े जारी नहीं हो रहे हैं क्योंकि वहां सरकारी एजेंसियां शटडाउन की स्थिति में हैं। इस वजह से फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कटौती को लेकर फिलहाल सतर्क रवैया अपनाए हुए है। डॉलर सूचकांक भी मजबूत चल रहा है जिससे सोने पर और दबाव बढ़ा है। कुल मिलाकर दामों के गिरने की वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार की अनिश्चितता और निवेशकों की संभलकर चलने वाली सोच है।