लाल किला मेट्रो विस्फोट की जांच अब NIA को सौंपी गई, अमित शाह ने की उच्च स्तरीय बैठक

दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के सामने हुए आतंकी विस्फोट मामले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) करेगी। गृह मंत्रालय ने यह मामला…

n68862257517628679272900e2da8bb77c92fc80c10d441bdbd85e5fcb6726e2a6507ccae6777a3750c66d2

दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के सामने हुए आतंकी विस्फोट मामले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) करेगी। गृह मंत्रालय ने यह मामला एनआईए को सौंपने का निर्णय मंगलवार को एक हाई लेवल मीटिंग के बाद लिया है।

सूत्रों के मुताबिक, यह बैठक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में उनके आवास पर सुबह 11 बजे शुरू हुई थी। बैठक में गृह सचिव गोविंद मोहन, आईबी निदेशक, दिल्ली पुलिस कमिश्नर, एनआईए के डीजी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। वहीं, जम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने बैठक में वर्चुअल माध्यम से हिस्सा लिया।

गृह मंत्री ने बैठक में अब तक हुई जांच की प्रगति रिपोर्ट ली और सभी एजेंसियों से समन्वय के साथ आगे कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए। सुरक्षा एजेंसियों ने इस विस्फोट को आतंकी साजिश से जुड़ा मानते हुए जांच का दायरा राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाने का सुझाव दिया था। इसी सिफारिश के बाद गृह मंत्रालय ने जांच की जिम्मेदारी एनआईए को सौंप दी।

गौरतलब है कि लाल किला मेट्रो स्टेशन के बाहर दो दिन पहले शाम के वक्त एक कम तीव्रता का विस्फोट हुआ था, जिसमें किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली थी, लेकिन आसपास के सीसीटीवी फुटेज और मौके से बरामद सामग्री के आधार पर एजेंसियों ने इसे आतंकी गतिविधि से जुड़ा मामला माना है।

अब एनआईए इस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गहराई से जांच करेगी — जिसमें विस्फोट की तकनीक, इस्तेमाल किए गए पदार्थ, और संभावित आतंकी मॉड्यूल के कनेक्शन की पड़ताल शामिल होगी।