लखनऊ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसने लोगों को हैरान कर दिया है। रात के अंधेरे में शहीद पथ पर चलती कार से एक युवती बाहर निकलकर कपड़े उतारती नजर आई। इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवती कार की खिड़की से बाहर झुककर अशोभनीय हरकतें करती भी दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है कि यह गाड़ी गाजियाबाद आरटीओ में रजिस्टर्ड है।
लखनऊ के शहीद पथ पर इस तरह के कारनामे अब आम होते जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि वीडियो कब का है यह अभी साफ नहीं है। फिलहाल सुशांत गोल्फ सिटी थाना पुलिस वीडियो में दिख रही कार के नंबर के आधार पर जांच कर रही है, ताकि यह पता चल सके कि वाहन किसके नाम पर है और उसमें मौजूद लोग कौन थे। पुलिस ने कहा है कि इस हरकत में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कुछ दिन पहले भी लखनऊ में गोमतीनगर के जी-20 रोड से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें कुछ युवक थार को दो पहियों पर चलाते दिखे थे। गाड़ी में जोर से डीजे बज रहा था, और युवक नाचते हुए कार चला रहे थे। इसके अलावा आईआईएम रोड पर भी तीन लड़के चाकू लहराते हुए रील बनाते दिखे थे। उन मामलों में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। अब शहीद पथ वाले इस नए वीडियो ने फिर से लखनऊ की सड़कों पर सुरक्षा और अनुशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
https://www.instagram.com/reel/DQy3JkxDbiY/?igsh=MThqYjJrc3lncHA5NA==
