तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। चेवेल्ला मंडल के खानपुर गेट के पास हैदराबाद बीजापुर हाईवे पर रॉन्ग साइड से आ रहे डंपर ने तेलंगाना रोडवेज की बस को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का आधा हिस्सा डंपर के नीचे दब गया और मौके पर ही अफरा तफरी मच गई।
हादसे के बाद सड़क पर चीख पुकार गूंज उठी। बस में करीब सत्तर लोग सवार थे। अब तक बीस यात्रियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। कई घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और प्रशासन ने तुरंत राहत बचाव अभियान शुरू किया। डंपर में भरी बजरी बस में गिर गई जिससे कई यात्रियों की दम घुटने से मौत हो गई। बस तंदूर से हैदराबाद जा रही थी जब यह दर्दनाक हादसा हुआ।
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हादसे पर गहरा दुख जताया। उन्होंने अधिकारियों को तुरंत घटनास्थल पहुंचकर राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि घायलों को हैदराबाद लाकर बेहतर इलाज दिया जाए। उन्होंने सीएस और डीजीपी को हादसे की जानकारी लगातार देने और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त टीमें भेजने का आदेश दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर शोक जताया। उन्होंने प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिवारों को दो दो लाख रुपये और घायलों को पचास हजार रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया कि तेलंगाना के रंगा रेड्डी में हुई यह दुर्घटना अत्यंत दुखद है और इस मुश्किल घड़ी में केंद्र सरकार राज्य के साथ खड़ी है।
मौके पर राहत कार्य अब भी जारी है। शवों को बजरी और मलबे के नीचे से निकालने का काम किया जा रहा है। बस में कई छात्र और नौकरी पर जाने वाले कर्मचारी भी सवार थे जिनमें से कुछ की मौत हो चुकी है। हादसे की खबर मिलते ही तेलंगाना के मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने आरटीसी के एमडी नागी रेड्डी और जिला कलेक्टर से फोन पर बात कर घायलों के इलाज में लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने आरटीसी अधिकारियों को तुरंत दुर्घटनास्थल पहुंचने और हर संभव मदद करने के आदेश दिए।
