भारत की ऐतिहासिक जीत पर भावनाओं में डूबीं प्रतिका रावल, वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतते ही व्हीलचेयर से उठकर साथियों संग झूमीं खुशियों में

52 साल की लंबी इंतजार के बाद आखिरकार भारतीय महिला टीम ने वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया। 2025 वुमेंस वर्ल्ड कप के फाइनल में…

IMG 20251103 122255

52 साल की लंबी इंतजार के बाद आखिरकार भारतीय महिला टीम ने वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया। 2025 वुमेंस वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर इतिहास रच दिया। टीम इंडिया का यह सफर शानदार रहा और इस जीत की नींव रखने वालों में सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल का नाम सबसे आगे रहा। पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने टीम को बेहतरीन शुरुआत दी थी लेकिन सेमीफाइनल से पहले बांग्लादेश के खिलाफ फील्डिंग करते हुए वो चोटिल हो गईं और आगे का सफर उनके लिए यहीं रुक गया।

फाइनल जीत के बाद जब पूरी टीम मैदान पर जश्न मना रही थी तब प्रतिका रावल भी व्हीलचेयर पर वहां पहुंचीं। साथी खिलाड़ियों ने उन्हें खड़ा किया और सबने मिलकर जीत का डांस किया। वो मुस्कुरा रही थीं। आंखों में चमक थी और चेहरे पर वो खुशी थी जो शब्दों में बयान नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि इतने सालों बाद भारत को वर्ल्ड कप जीतते देखना उनके लिए सपना सच होने जैसा है।

मैदान पर झंडा लहराते हुए प्रतिका ने कहा कि ये एहसास शब्दों में नहीं बताया जा सकता। इंजरी खेल का हिस्सा है लेकिन इस पल का हिस्सा बनना मेरे लिए किसी इनाम से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि इतना लंबा इंतजार खत्म हुआ है और पूरा देश इस जीत का हकदार था। खेलने से ज्यादा मुश्किल था इस फाइनल को बाहर से देखना लेकिन जब भारत की जीत हुई तो सारी तकलीफें भूल गईं।