इस देश में पूरी पीढ़ी के लिए सिगरेट पर बैन, अब पर्यटकों पर भी लागू होगा यह नियम

मालदीव ने एक ऐसा कानून लागू किया है जिसने पूरे विश्व का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। अब इस खूबसूरत द्वीप देश में जनवरी…

n68734823117620930292045e8da41aeea1cd3b9d72f071405bf3b494dbfc282f392f4dd738db82889074f5

मालदीव ने एक ऐसा कानून लागू किया है जिसने पूरे विश्व का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। अब इस खूबसूरत द्वीप देश में जनवरी दो हजार सात के बाद जन्मा कोई भी व्यक्ति सिगरेट या किसी भी तरह का तंबाकू उत्पाद नहीं पी सकेगा। यह नियम सिर्फ वहां के नागरिकों के लिए नहीं बल्कि विदेशी सैलानियों पर भी लागू होगा। यानी अब अगर कोई पर्यटक मालदीव घूमने जाए और बीच पर सिगरेट पीने की सोच भी ले तो अब वो मुमकिन नहीं है।

सरकार ने यह फैसला आने वाली पीढ़ियों को नशे और धूम्रपान से बचाने के लिए लिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि कोई भी दुकानदार अगर प्रतिबंधित उम्र वाले व्यक्ति को सिगरेट या किसी तंबाकू उत्पाद की बिक्री करता पकड़ा गया तो उसे भारी जुर्माना देना होगा। नियम के मुताबिक ऐसा करने पर दुकानदार को पचास हजार मालदीवियन रूफिया यानी करीब दो लाख सत्तर हजार रुपये का जुर्माना लगेगा। वहीं अगर कोई व्यक्ति वेप डिवाइस का इस्तेमाल करता मिला तो उस पर पांच हजार रूफिया का जुर्माना लगाया जाएगा।

मालदीव में पहले से ही ई सिगरेट और वेपिंग पर रोक थी लेकिन अब इस नए नियम के बाद देश को तंबाकू मुक्त बनाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया गया है। मंत्रालय ने दुकानदारों को निर्देश दिया है कि वे हर ग्राहक की उम्र की जांच करें और नाबालिग या प्रतिबंधित आयु के लोगों को कोई भी तंबाकू उत्पाद न दें।

दुनिया के कुछ देशों ने पहले इस तरह का कदम उठाने की कोशिश की थी लेकिन लागू नहीं कर पाए। न्यूजीलैंड ने दो हजार बाईस में ऐसा कानून पास किया था मगर बाद में सरकार बदलने पर उसे रद्द कर दिया गया। ब्रिटेन में अभी ऐसा प्रस्ताव संसद में चर्चा में है जिसमें दो हजार नौ के बाद जन्मे लोगों को तंबाकू बेचने पर रोक लगाने की बात कही गई है। फिलहाल मालदीव ही एकमात्र ऐसा देश है जिसने इस नियम को सख्ती से लागू किया है।

भारत के मशहूर डॉली चायवाला भी मालदीव की यात्रा कर चुके हैं। उन्होंने सोलह जून दो हजार चौबीस को एक वीडियो साझा किया था जिसमें वे समुद्र किनारे चाय बनाते और विदेशी सैलानियों को परोसते नजर आए थे। उस वीडियो को उस समय पांच करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा था और लाखों ने पसंद किया था।